झारखंड: आयकर विभाग ने मुख्यमंत्री के सहयोगी के परिसरों समेत कई स्थानों पर की छापेमारी
रांची, नौ नवंबर (भाषा) आयकर विभाग शनिवार सुबह से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के एक सहयोगी के परिसरों सहित कई स्थानों पर तलाशी ले रहा है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
इस संबंध में उन्होंने बताया कि आयकर टीम आज सुबह रांची में सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव के आवास पर पहुंची और तलाशी अभियान अब भी जारी है।
खबरों के अनुसार, छापेमारी जमशेदपुर समेत राज्य भर में कई स्थानों पर की जा रही है।
सरायकेला- खरसावां जिले के गम्हरिया स्थित अंजनिया इस्पात में इनकम टैक्स का चल रहा सर्वे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आप्त सचिव सुनील कुमार श्रीवास्तव के करीबी का है ये कंपनी. तीन गाड़ियों में पहुंचे इनकम टैक्स के अधिकारी कंपनी परिसर में कर रहे सर्वे. सभी में रांची नंबर प्लेट लगा हुआ है
झामुमो केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य गणेश चौधरी के घर और आफिस में भी इनकम टैक्स का छापा पड़ा है; यहां भी सुबह से ही आयकर विभाग की टीम सर्वे कर रही है. कभी पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के करीबी हुआ करते थे. बड़ौदा ट्रांसपोर्ट के मालिक भी हैं गणेश चौधरी