विधायक ने बाबा भीमराव अंबेडकर की चित्र पर माल्यार्पण कर मैच का किया शुभारंभ
जामताड़ा: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष शाह जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी रविवार मिहिजाम के हांड़ीपाड़ा पहुंचकर चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में भाग लिया। मौके पर सैकड़ों की संख्या में युवाओं सहित खेल प्रेमी उपस्थित थे। विधायक के पहुंचते ही युवाओं का जोश दुगुना हो गया और जिंदाबाद के नारे लगने लगे।विधायक ने बाबा भीमराव अंबेडकर चित्र पर माल्यर्पण कर मैच की शुरुआत करायी।विधायक मैदान में पहुंचकर अपने बल्ले से चौके-छक्के भी लगाए।फाइनल मुकाबला आसनसोल और चितरंजन के बीच चला ।कार्यक्रम के बीच विधायक मैच खत्म होने से कुछ देर पहले अगले कार्यक्रम के लिए निकल पड़े|मुकाबला काफी रोमांचक हो गया |जब विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने हैट्रिक छक्का लगाने पर 10000 की इनामी राशि की घोषणा की। इस चुनौती को स्वीकार करते हुए आसनसोल के खिलाड़ी में हैट्रिक छक्का लगा दिया और विधायक से अपना पुरस्कार लिया।विधायक काफी देर बैठकर मैच का लुफ्त उठाया और कहा कि क्रिकेट से मेरा पुराना लगाव है और जब भी मुझे क्रिकेट मुकाबले में आने का न्योता मिलता है तो मैं फ़ौरन पहुंच जाता हूं। खिलाड़ियों को जो भी बदले मुझसे चाहिए वह मैं करूंगा। मेरा एकमात्र मकसद है कि खिलाड़ी समाज में आगे आएं और अपनी प्रतिभा को दिखाएं और हमारे जामताड़ा का नाम रोशन करें।