जमशेदपुर, 21 मार्च (रिपोर्टर) : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि वे कोई ऐसा काम नहीं करेंगे, जिससे जमशेदपुरवासी आहत हो. आज शाम राष्ट्र संवाद मासिक पत्रिका के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि वे जनता की सेवा के लिये चौबीस घंटे उपलब्ध रहेंगे. केबुल वेलफेयर हॉल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि आज भी गर्भ में कन्याओं की हत्या की जाती है. श्री गुप्ता ने आंकड़ा पेश करते हुए कहा कि पहले जहां प्रति 1000 पुरुष पर 1032 महिलाएं थीं, आज वह आंकड़ा घटकर 949 रह गया है. श्री गुप्ता ने आयोजन के दौरान कई कविताओं का पाठ भी किया और अपने राजनीतिक जीवन के आरंभिक क्षणों को भी याद किया. चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि उनके परिवार में जो सबसे अधिक पढ़ा लिखा है, वह डॉक्टर है और वे सबसे कम पढ़ा लिखा होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री हैं. समारोह को प्रख्यात साहित्यकार हरिवल्लभ सिंह आरसी, झारखंड राज्य बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ल, चमकता आईना तथा न्यू इस्पात मेल के प्रबंध संपादक बृजभूषण सिंह, एसडीएसएम स्कूल के निदेशक प्रभाकर सिंह, चमकता आईना के संपादक जयप्रकाश राय ने भी संबोधित किया.
इसके पहले आगंतुक अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान उपर्युक्त अतिथियों के अलावा केके बिल्डर्स के प्रबंध निदेशक विकास सिंह, उनकी माता उर्मिला सिंह ने भी दीप प्रज्वलन में भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन राष्ट्र संवाद समूह के संपादक देवानंद सिंह ने किया. इसके पूर्व भव्य काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें डा. रागिनी भूषण, शैलेन्द्र पांडेय शैल, डा. कल्याणी कबीर, सोनी सुगंधा ने कविता पाठ किया. आयोजन के दौरान कोरोना वॉरियर्स एवं अन्य अतिथियों को सम्मानित किया गया.