कुंडहित/जामताड़ा: युवाओं को शिक्षक नियामुल हक से प्रेरणा हासिल करनी चाहिए!जिन्होंने आज के तारिख में बिना दहेज नो डीमांड शादी किया!
चुहादाहा गांव निवासी सह पारा शिक्षक नियामुल हक शादी के बंधन में बंध गए ।मंगलवार को दोपहर में भोजन समारोह का आयोजन अपने निवास चूहादाहा में किया,दोस्त एवं रिश्तेदार के लिए स्वादिष्ट खाने का व्यावस्था कीया।वही मौके पर भोजन समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों ने शादी के जोड़े के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं व बधाई दिया!शिक्षक नियामुल हक ने बताया कि अपने बस्ती ही के एक नेक युवती परवीना खातून नामक लड़की से शादी रचाई!दोस्त एवं रिश्तेदारों के खाने के लिए हमने वलीमा का दावत दिया!कहा मेरे रिश्तेदार और सभी साथी मौके पर पहुंचे मुझे बहुत खुशी हुई।सब ने मुझे मुबारकबाद और दुआएं दी !मैंने सुन्नते रसूल के मुताबिक शादी किया है और मौके पर ही दैन महर अदा कर दिया हूं!दहेज लेना-देना दोनों अपराध के श्रेणी में आता है!लोगों को इन बुरी तौर तरीके से निकल ही जाना चाहिए।
मौके पर शिक्षक नियामुल ने कहा अपने युवा साथियों से कहना चाहता हूं कि अपने शादियों में फिजूलखर्ची करने से बचें और सुन्नते रसूल के मुताबिक शादी करें!कहा शादी तमाम नबीयों की सुन्नत रही है हमारे ही लोगों ने रस्म रिवाज बनाकर इसमें बहुत कुछ बढ़ावा कर दिया है जो गरीब बाप को बेटी के शादी में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है!मौके पर हाफिज नाजिर हुसैन,अबरार अहमद खान, मौलाना सद्दाम हुसैन,निजाम खान,मुखलिस खान,इरफान खान आदि कई दोस्तों ने शुभकामना व बधाई दिया!
शिक्षक नियामुल हक बिना दहेज शादी कर युवाओं को किया प्रेरीत
previous post