कुंडहित/जामताड़ा: बीते कई दिनों से बड़ा अकना गांव में मिहिर मंडल के घर के समीप चापाकल खराब हो गया है!जिससे ग्रामीणों को पेयजल की काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है!ग्रामीणों ने कहा कि चापाकल खराब हो जाने से सैकड़ों लोगों को पेयजल के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ता है!कहा कि यह चापाकल गांव का मुख्य चापाकल है!पेयजल के लिए चापाकल का पानी बहुत ही अच्छा निकलता है!कहा चापाकल पर लोग पेयजल के साथ-साथ बर्तन व कपड़े धोने के लिए भी निर्भर रहते हैं!कहा कि विभाग को शीघ्र ही चापाकल की मरम्मत करने की आवश्यकता है,कहने से इनकार नहीं किया जा सकता है!उदय मंडल,मलई मंडल,स्वपन मंडल,अस्टोम मंडल,दिलीप घोष,लखी बावरी, हीरोन बावरी,गणपति घोष, पार्थ मंडल, निर्मल मंडल,अर्जुन घोष, प्रेम मंडल ,बुनी बावरी,द्रोपदी घोष सहित आदि ग्रामीणों ने विभाग से जल्द से जल्द चापाकल मरम्मत कराने की मांग की है!