गोली चालन मामले में जमशेदपुर पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर पुलिस ने विगत देर रात उलीडीह थाना क्षेत्र मे हुए गोली चालन मामले मे त्वरित करवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्त मे आये अभियुक्तों का नाम सोनू सिन्हा एवं करमदेव शर्मा है,
इस बाबत जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक ने कहा की घटना मे बिरसा खालको नामक युवक को गोली लगी है, घटना के पीछे का कारण पैसों का आपसी लेन देन का था, और इसी बिच आपसी झगडे को लेकर सोनू सिन्हा ने बिरसा खालको पर फायरिंग कर दी,
वहीँ उसके साथी एवं अभियुक्त करमदेव शर्मा ने ही हथियार सोनू सिन्हा को उपलब्ध करवाया था, पुलिस ने इनके पास से एक देसी पिस्टल एवं एक जिन्दा कारतूस सहित घटना स्थल से एक खोखा भी बरामद किया है,
फिलहाल पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है |