ट्रक ने ले ली फिर एक जान
सरायकेला:53 पुड़िया ब्राउन शुगर और पिकअप वैन में लोड 540 किलो डोडा के साथ तीन अफीम और डोंडा तस्कर गिरफ्तार
सुरेश संथालिया ने किया नामांकन
एमजीएम गोली कांड में पुलिस ने हथियार के साथ एक को किया गिरफ्तार भेजा जेल
काशीडीह हाई स्कूल के कक्षा 11 और 12 के 70 छात्रों ने अपने शैक्षणिक दौरे के एक भाग के रूप में आईआईटी खड़गपुर का दौरा किया
जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत पूर्वी कालीमाटी पंचायत स्थित रॉबट नगर के लोग गंदगी के साये में जीवन जीने को मजबूर है
जमशेदपुर:कदमा थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव के समीप टाटा- आदित्यपुर टोल ब्रिज के निकट अनियंत्रित टेलर संख्या NL01G- 3027 की चपेट में आकर स्कूटी सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. सूचना मिलते ही आदित्यपुर एवं कदमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए दोनों वाहनों को जप्त कर आगे की करवाई में जुट गई है.
समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. उधर घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने टेलर के चालक को धर दबोचा और उसकी पिटाई शुरू कर दी, गनीमत रही कि समय रहते पहुंची कदमा और आदित्यपुर पुलिस ने भीड़ से चालक को निकाला और किसी तरह मामले को शांत कराया. बताया जा रहा है कि आ रहे टेलर ने समान दिशा में जा रहे स्कूटी सवार को रौंद दिया. हादसा इतना जबरदस्त था कि स्कूटी सवार के सर के चिथड़े उड़ गए. जिसके बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा.
सरायकेला:53 पुड़िया ब्राउन शुगर और पिकअप वैन में लोड 540 किलो डोडा के साथ तीन अफीम और डोंडा तस्कर गिरफ्तार
कोल्हान केसरायकेला खरसावां जिला में नशे के खिलाफ सरायकेला जिला पुलिस का अभियान जारी है, जहां नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ पुलिसिया कार्रवाई की जा रही है ।इसी कड़ी में सरायकेला जिला पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में नशे के खिलाफ बड़ा प्रहार करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है । इसकी पुष्टि प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चांडिल अनुमंडल के एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने की
पहला मामला कपाली ओपी क्षेत्र का है…जहां एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान कपाली ओपी पुलिस ने कमारगोड़ा से दो युवकों को 53 पुड़िया (5.440 ग्राम)ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है ।गिरफ्त में आए युवकों का नाम मोहम्मद रमजान और मोहम्मद इरफान है।
दोनों कपाली के ताजनगर के रहने वाले हैं ।पुलिस ने इनके पास से एक स्कूटी भी बारामद किया है। दूसरा मामला ईचागढ़ थाना क्षेत्र का है। जहां ईचागढ़ थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार चांडिल एसडीपीओ के नेतृत्व में ईचागढ़ थाना क्षेत्र के चिपडी गांव के मंगल चंद्र गोराई के घर में छापामारी करते हुए करीब 540 किलोग्राम अवैध डोडा को बरामद किया गया है तथा कारोबारी मंगल चन्द्र गोराई को गिरफ्तार किया गया है। वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पुलिस ने इसे भी न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
संजय कुमार सिंह (एसडीपीओ चांडिल)
सुरेश संथालिया ने किया नामांकन
जमशेदपुर सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चुनाव गतिविधियां तेज हो गई है। चेंबर के पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया एंड टीम ने आज चैम्बर भवन में नामांकन किया। नामांकन करने के बाद सुरेश सोंथालिया ने कहा कि मैं चुनाव लड़ना नहीं चाह रहा था। लेकिन सदस्यों ने हमें चुनाव लड़ने का आग्रह किया। तब जाकर मैंने आज नामांकन किया निश्चित ही जैसे पहले मैं सभी व्यापारियों के लिए सरल उपलब्ध रहता था। चाहे वह पान दुकान का व्यापारी हो या चाय दुकान का व्यापारी मैं सबके लिए सरल उपलब्ध रहूंगा। और अगर व्यापारी हमें जीतते हैं तो चैंबर को और ऊंचाई तक ले जाने का प्रयास करूंगा।उन्होंने कहा कि वैश्विक परिदृश्य में उद्योग और व्यापार का परिवेश बदल रहा है।सूचना और तकनीक की दक्षता ही आज के दौर में उधमिता की संजीवनी है।
सुरेश सोंथालिया
एमजीएम गोली कांड में पुलिस ने हथियार के साथ एक को किया गिरफ्तार भेजा जेल
जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत डिमना चौक स्थित जलसा बीयर बार में 11 सितंबर की रात हुए फायरिंग मामले में पुलिस ने स्वराज नर्सिंग गागराई नामक अपराधी को गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने नरसिंह के पास से एक देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस के साथ एक खोखा बरामद किया है. इसकी जानकारी सिटी एसपी ऋषभ गर्ग ने देते हुए बताया कि घटना उस वक्त घटी जब बीयर बार के मालिक द्वारा देर रात होने का हवाला देते हुए बार से निकालने कहा गया. जिस पर स्वराज नरसिंह एवं उसके अन्य साथी आक्रोशित हो उठा और अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बीयर बार में हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान उनके द्वारा फायरिंग की घटना को भी अंजाम दिया गया था. उन्होंने बताया कि नरसिंह एक कुख्यात अपराधी है और वह इससे पूर्व एमजीएम और सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के कांडों में जेल जा चुका है.
काशीडीह हाई स्कूल के कक्षा 11 और 12 के 70 छात्रों ने अपने शैक्षणिक दौरे के एक भाग के रूप में आईआईटी खड़गपुर का दौरा किया
काशीडीह हाई स्कूल के कक्षा 11 और 12 के 70 छात्रों ने अपने शैक्षिक दौरे के एक भाग के रूप में आईआईटी खड़गपुर का दौरा किया। यह दौरा विशेष रूप से कक्षा 11 और 12 के विज्ञान के छात्रों के लिए आयोजित किया गया था ताकि उन्हें इंजीनियरिंग और अनुसंधान के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया जा सके। आज अधिकांश छात्र 12वीं के बाद अपना करियर चुनते समय भ्रमित रहते हैं इसलिए उन्हें वास्तविक दुनिया से परिचित कराना जरूरी है। छात्रों ने परिसर का दौरा किया और विभिन्न विभागों के प्रोफेसरों के साथ विभिन्न शोध पत्र आदि देखे। श्री कमलेश ओझा एचओडी कंप्यूटर और लक्ष्मी सिंह वरिष्ठ शिक्षक रसायन विज्ञान ने बच्चों को आईआईटी खड़गपुर तक पहुंचाया और उनका सुरक्षित दौरा सुनिश्चित किया।
जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत पूर्वी कालीमाटी पंचायत स्थित रॉबट नगर के लोग गंदगी के साये में जीवन जीने को मजबूर है,स्थिति इतनी विकराल है कि आये दिन लोग बीमार पड़ रहे है पर इस समस्या से ना ही पंचायत प्रतिनिधियों को मतलब है और ना ही जिला प्रशासन इस ओर कोई कदम उठा रही हैं
एक तरफ पूरे शहर में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है लगातार लोग डेंगू की चपेट में आ रहे हैं जिला प्रशासन द्वारा बैठकों का दौर जारी है हर क्षेत्र में साफ सफाई पर बल दिया जा रहा है पर अगर हम परसुडीह के पूर्वी कालीमाटी पंचायत की बात करें तो यहां की स्थिति समस्याओं को आमंत्रित कर रही है बीमारियों का आमंत्रित कर रही स्थिति इतनी विकराल है कि लोगों के घरों का सीवरेज का पानी,गंदा पानी सड़क पर बह रहा है इसी हाल में लोगों को आना-जाना करना पड़ रहा है यानी जिला प्रशासन द्वारा वर्तमान समय में फैले बीमारी के लिए जो कदम उठाए जा रहे हैं वो केवल कागजों में ही दिखाई दे रहा है
-स्थानीय सुषमा कोंगरी
पिछले दिनों कालिंदी बस्ती में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर का निर्माण किया गया पर पानी की निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नही की गई न ही सोकपिट बनाया गया न ही नाली का निर्माण किया गया, कोई समुचित व्यवस्था नहीं होने पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए घरों का सारा गंदा पानी सड़क पर बह रहा है, पिछले दो वर्षों से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है अगर हम बरसात के 2 महीना की बात करें तो स्थिति इतनी विकराल हो जा रही है कि लोगों का इस क्षेत्र से चलना मुहाल हो गया है
-ए के किंडो स्थानीय व्यक्ति
पंचायत क्षेत्र के लोग बड़ी उम्मीद से पंचायत प्रतिनिधियों का चुनाव करते हैं पिछले चुनाव में मुखिया के तौर पर स्थानीय लोगों ने प्रभु मुंडा को चुना, और अब जब अपनी जिम्मेदारियो को पूरा करने की बारी आई तो मुखिया क्षेत्र की समस्याओं से अपना पलड़ा झाड़ रहे है जानकारी मिलते ही समाज सेवी धीरज यादव काली माटी पंचायत पहुंचे और स्थानीय लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए इतना ही नहीं उन्होंने मुखिया से संपर्क भी साधा पर मुखिया ने साफ तौर पर इस समस्या से पीछा छुड़ाने की बात कही,समाज सेवी धीरज यादव ने कहा कि क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है लोग बीमार हो रहे हैं ऐसे में लोग जाएं तो जाएं कहां
-धीरज यादव,समाज सेवी
एक तरफ बढ़ता बीमारी का प्रकोप और दूसरी तरफ बीमारियों को आमंत्रित करती क्षेत्र की जन समस्याएं जिला प्रशासन से लेकर पंचायत प्रतिनिधियों के कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रही है वक्त रहते समस्याओं को दूर नहीं किया गया तो स्थिति और विकराल होगी