जमशेदपुर: कोल्हान डीआईजी अनुरंजन केस्टोपा ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर कोल्हान डीआईजी अनुरंजन केस्टोपा शुक्रवार को जमशेदपुर पुलिस मुख्यालय पहुंचे. जहां एसएसपी पीयूष पांडे ने उनका स्वागत किया. इससे पूर्व उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके बाद उन्होंने सभी अधिकारियों 89से परिचय प्राप्त कर बकरीद को लेकर किये जा रहे सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही जरूरी दिशा- निर्देश दिए. वहीं उन्होंने जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर चल रहे क्रियाकलापों की जानकारी भी ली. इस मौके पर सिटी एवं ग्रामीण एसपी सहित तमाम पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. मालूम हो कि श्री केस्टोपा को हाल ही में कोल्हान प्रमंडल का डीआईजी नियुक्त किया गया है. उसके बाद वे तीनों जिलों में घूम घूम कर पुलिसिंग का जायजा ले रहे हैं.


