जमशेदपुर: जन समस्याओं को लेकर भाजपा का रैली व प्रदर्शन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर मे जिला भाजपा के द्वारा तमाम मंडलों मे व्याप्त जन समस्याओं को दूर करने की मांग को लेकर एक रैली निकाली गई, रैली जिला मुख्यालय मे पहुँच प्रदर्शन मे तब्दील हो गई, प्रदर्शन मे भाजपा के तमाम मण्डल अध्यक्ष उपस्थित रहे, इसमें मुख्य रूप से शहर के लचर ट्रैफ़िक वयवस्था, सभी जलापूर्तियों योजनाओं मे हो रहे परेशानियों को दूर करने, लचर विद्दूत वयवस्था को दुरुस्त करने, समेत कई अन्य जन समस्याओं को दूर करने की मांग को लेकर इनके द्वारा प्रदर्शन किया गया.


