टाटानगर रेलवे लोको कॉलोनी में चलाया एड्स नियंत्रण जागरूकता अभियान
साकची गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने सरयू राय का अभिनंदन किया*
हिंदुओं पर हमले और बढ़ती हिंसा चिंताजनक :बांग्लादेश संकट*
दिसंबर आते ही शुरू हुआ पिकनिक का माहौल ,पूरे परिवार के साथ लोग मना रहे खुशियां
विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एसपी फाउंडेशन की ओर से चलाया जागरूकता कार्यक्रम
टाटानगर रेलवे लोको कॉलोनी में चलाया एड्स नियंत्रण जागरूकता अभियान
चौकीदार भर्ती लिखित परीक्षा केंद्रों का एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने किया निरीक्षण, विधि व्यवस्था संधारण का लिया जायजा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर । एड्स दिवस पर रविवार को आईएचएमओ जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश नेतृत्व में टाटानगर रेलवे लोको कॉलोनी पेंटिंकोस्टल फास्ट ट्रैक कॉरोडियल चर्च परिसर में एड्स नियंत्रण जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान लोगों को जागरुक कर एड्स के लक्षण व बचाव की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में अतिथियों को रेड रिबन पहनाया गया. मौके पर सदर अस्पताल के काउंसलर डॉ रामचंद्र सिंह , प्रोफेसर डॉ समीर कुमार , जितेंद्र चौधरी , के लक्ष्मी , के चंद्र मोहन राजू राव , विनय बाग ,सुमी बाग , बिट्टू करुआ , अनु कुमारी , अंजली , सोनी , सरस्वती करुआ व अन्य का योगदान रहा।
*साकची गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने सरयू राय का अभिनंदन किया*
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर पश्चिमी के नवनिर्वाचित विधायक श्री सरयू राय का रविवार को साकची गुरुद्वारा में स्वागत, अभिनंदन किया गया. सरदार इंद्रजीत सिंह, महासचिव, तख़्त श्री हरमिंदर साहिब, पटना, सरदार भगवान सिंह, अध्यक्ष, सीजीपीसी (सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक समिति), सरदार निशान सिंह, अध्यक्ष, साकची गुरुद्वारा प्रबंधक समिति, सरदार गुरुचरण सिंह बिल्ला, महासचिव साकची गुरुद्वारा समिति की मौजूदगी में साकची गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने स्वागत किया. इस मौके पर सरदार अमरप्रीत सिंह काले, सरदार कुलविंदर सिंह पन्नू, सरदार सुरभित सिंह छित्ते, सरदार खजान सिंह, सरदार त्रिलोचन सिंह तोची आदि भी मौजूद रहे.
उधर, छतीसगढी लोनी समाज ने भी श्री राय का अभिनंदन किया. इसके अलावा पासी समाज और महार समाज ने भी श्री राय का अभिनंदन किया.
*हिंदुओं पर हमले और बढ़ती हिंसा चिंताजनक :बांग्लादेश संकट*
*बांग्लादेश संकट पर भारत ने दो टूक शब्दों में वहां की अंतरिम सरकार से कार्रवाई की उम्मीद जताई है*
राष्ट्र संवाद संवाददाता
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, जमशेडपुर का मुख्य आज यह बात एग्रिको में
दौरान अध्यक्ष विनय कुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा
आयोजित बांग्लादेश संकट पर भारत ने एक बार फिर बयान जारी कर अपनी चिंता जताई है. अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कहा गया कि भारत ने लगातार और दृढ़ता से हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमलों और कानून-व्यवस्था के मामलों को उठाया है. इन घटनाओं को केवल यह कहकर खारिज नहीं किया जा सकता कि मीडिया में बढा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है. हम आक्रामक बयानबाजी, हिंसा और उकसावे की बढ़ती घटनाओं से चिंतित हैं. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को उम्मीदों पर खरा उतरना चाहिए. बांग्लादेश में अंतरिम सरकार को सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए.
प्रवीण कुमार पांडे ने
भारत ने हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर खतरों और निशाना बनाकर किए जा रहे हमलों के मुद्दे को बांग्लादेश सरकार के सामने मजबूती से और लगातार उठाया है। अंतरिम सरकार को सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।
संस्थापक, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा जमशेदपुर में वरुण कुमार ने कहा, ‘हम चरमपंथी बयानबाजी में बढ़ोतरी को लेकर चिंतित हैं. हिंसा और उकसावे की बढ़ती घटनाओं को केवल यह कहकर खारिज नहीं किया जा सकता कि मीडिया इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रही है. हम बांग्लादेश से अल्पसंख्यकों की सुरक्ष के लिए कदम उठाने का आह्वान करते हैं।
दिसंबर आते ही शुरू हुआ पिकनिक का माहौल ,पूरे परिवार के साथ लोग मना रहे खुशियां
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर शहर में आज से ही लोग 2024 की विदाई और 2025 के आगमन के जश्न में पूरी तरह से डूब चुके हैं, दिसंबर के पहले दिन से ही जमशेदपुर शहर के लोग पिकनिक के रंग में रंग चुके हैं, शहर के सभी पिकनिक स्पॉट पर लोग अपने पूरे परिवार के साथ पिकनिक मनाते दिख रहे हैं, वही मौसम ने भी लोगों का भरपूर साथ दिया जिसके बाद लोग बच्चों के साथ खेलते नजर आए, पिकनिक में आए लोग क्या बच्चे क्या बड़े चटपटा खाने के बाद जमकर बच्चों के साथ खेलते नजर आ रहे हैं और लोगों का कहना है कि पिकनिक का इंतजार साल भर रहता है और पूरे परिवार के साथ शहर के सभी पिकनिक स्पॉट पर पहुंचकर पिकनिक मनाते हैं, लोग जमकर मस्ती करते दिख रहे हैं, बिष्टुपुर स्थित जुबली पार्क की खूबसूरती लोगों को अपनी और आकर्षित कर रही है, सुबह से ही लोग पार्कों में पहुंचकर अपने पूरे परिवार के साथ पिकनिक मनाते दिख रहे हैं, जमशेदपुर ही नहीं दूरदराज से भी लोग यहां पहुंचकर पिकनिक मनाते हैं और अपने बच्चों के साथ नए साल के आने का जश्न मना रहे हैं l
विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एसपी फाउंडेशन की ओर से चलाया जागरूकता कार्यक्रम
राष्ट्र संवाद संवाददाता
विश्व एड्स दिवस के मौके पर जमशेदपुर में एसपी फाउंडेशन की ओर से जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. साकची गोलचक्कर पर फाउंडेशन के सदस्यों ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया. मौके पर मौजूद फाउंडेशन के निदेशक डॉ टीके चटर्जी ने बताया कि दुनिया में तेजी से एड्स के रोगी बढ़ रहे हैं. यह एक लाईलाज और जानलेवा बीमारी है. असुरक्षित यौन संबंधों के कारण लोग इसके प्रभाव में आ रहे हैं. कभी- कभी एचआईवी संक्रमित रोगियों के खून से संक्रमित डिस्पोजल सिरिंज के कारण भी लोग इस रोग से संक्रमित हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि जागरूकता से ही इससे बचा जा सकता है. इस मौके पर एसपी फाउंडेशन के कई सदस्य उपस्थित रहे.
*चौकीदार भर्ती लिखित परीक्षा केंद्रों का एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने किया निरीक्षण, विधि व्यवस्था संधारण का लिया जायजा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जिले के 13 परीक्षा केंद्रों में आज चौकीदार भर्ती लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा के दौरान शांति एवं विधि व्यवस्था संधारण के साथ-साथ निष्पक्ष, कदाचार मुक्त, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन को लेकर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री अनिकेत सचान द्वारा परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। वहीं स्थापना समाहर्ता श्री मृत्युंजय कुमार व जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी भी भ्रमणशील रहकर परीक्षा केंद्रों के विधि व्यवस्था संधारण का जायजा ले रहे।
एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने निरीक्षण के दौरान प्रतिनियुक्त स्टैटिक, गश्ती, उड़नदस्ता, पुलिस पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित तरीके से परीक्षा संचालन एवं सम्पन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सभी परीक्षा केन्द्रों में सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही, इसके अलावे वीडियोग्राफी भी कराई जा रही।परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स पूर्णतः प्रतिबंधित रखे गए हैं, परीक्षार्थियों की फ्रीस्किंग की गई जिससे कदाचार मुक्त परीक्षा का सम्पादन सुनिश्चित किया जा सके।
एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने प्रतिनियुक्त अधिकारियों को सतर्क, सजग रहते हुए परीक्षा सम्पन्न कराने के निर्देश दिए हैं। परीक्षा केंद्रों में पर्याप्त सुरक्षा बल के अलावा महिला पुलिस की भी तैनाती की गई है।