*समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री सूरज कुमार की अध्यक्षता में एन.एच.ए.आई से जुड़ी समस्या एवं जुगसलाई में रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य को लेकर समीक्षा बैठक आहूत की गई। उपायुक्त द्वारा 54 घरों के शिफ्टिंग के संबंध में टाटा एवं नुवोको कंपनी के प्रतिनिधि को पूर्व के बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार सी.एस.आर के माध्यम से मेटेरियल सप्लाई करने की बात कही गई जिसपर उन्होने मांग के अनुरूप कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल से समन्वय स्थापित कर मेटेरियल सप्लाई सुनिश्चित करने की बात कही। वहीं संबंधित संवेदक को मजदूरी भुगतान हेतु कहा गया है। घरों के शिफ्टिंग की जिम्मेवारी एनजीओ को दी गई है, उपायुक्त ने कहा कि उक्त 54 आवासों में से जितने भी सामान(दरवाजा, खिड़की) काम में आ सकते हैं उसका समुचित उपयोग सुनिश्चित करें। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि उपायुक्त के मार्गदर्शन तथा उनके सुझावों के अनुरूप आरओबी निर्माण का कार्य प्रगति पर है, माह जुलाई 2021 तक निर्माण कार्य पूर्ण होने की संभावना जताई गई।*
*नेशनल हाईवे 33 में पारडीह से डिमना के बीच सड़क निर्माण में आ रही समस्याओं पर विमर्श किया गया। उपायुक्त द्वारा सुझाव दिया गया कि सड़क निर्माण में बाधा बने पानी के पाइपलाइन को सड़के के किनारे शिफ्ट करें, साथ ही बिजली लाइन के लिए सड़क किनारे भूमि चिन्हीकरण एवं गैस पाइपलाइन के लिए सर्वे कराने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त द्वारा एनएच में नियम विरूद्ध सड़क पर ही भारी वाहनों के पार्किंग के विरूद्ध अभियान चलाने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया ।*
*बैठक में अपर उपायुक्त श्री प्रदीप प्रसाद, निदेशक डीआरडीए श्री सौरव कुमार सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिनेश रंजन, प्रोजेक्ट डायरेक्टर एन.एच.ए.आई, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल श्री नर्मदेश्वर सहाय, सीओ घाटशिला, सीओ मानगो अंचल, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता, संवेदक तथा अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।