*उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण संबंधी समीक्षात्मक बैठक*
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री सूरज कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में राजस्व संग्रहण संबंधी समीक्षात्मक की गई। उपायुक्त द्वारा कोविड-19 के दौरान जिन-जिन विभागों में राजस्व संग्रहण में कमी आई है उनमें अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। उन्होने जीएसटी के दायरे में आने वाले प्रतिष्ठान/संस्थान के निबंधन हेतु कैम्प आयोजित करने के निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिए। जिला परिवहन विभाग द्वारा अक्टूबर माह तक के लक्ष्य के विरूद्ध 66.93 फीसदी, निबंधन विभाग द्वारा 38.08 फीसदी, सेल्स टैक्स 52.87, कमर्शियल टैक्स जमशेदपुर अंचल 62.19 फीसदी, मत्स्य विभाग 49.89 फीसदी, जेएनएसी 60.93 फीसदी, मानगो नगर निगम 63.50, जुगसलाई नगर परिषद 88.82 फीसदी राजस्व संग्रहण किया गया है। उपायुक्त द्वारा सभी विभागों को राजस्व संग्रहण में तेजी लाते हुए लक्ष्य की प्राप्ति की निर्देश दिया गया।
बैठक में अपर उपायुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, डीसीएलआर, कार्यपालक पदाधिकारी मानगो नगर निगम/जुगसलाई नगर परिषद, डीएमओ तथा अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।