जामताड़ा: मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंडहित गिरिवर मिंज के अध्यक्षता में प्रखंड के सभी मुखिया एवं जल सहिया का एसबीएम व जेजेएम के तहत पाक्षिक बैठक आहूत की गई। जिसमें जल सहिया से ग्रामवार यूसी का मिलान प्रखंड समन्वयक मोहम्मद रफिक हुसैन ने किया। साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सभी मुखिया एवं जल सहिया को लंबित यूसी एवं अपना वीडब्ल्यूएससी का ओडिट कराने हेतु केशबूक, पासबुक एवं भावचार अपडेट कर हस्ताक्षर व मोहर के तैयार कर दो दिनों में जमा करने का निर्देश दिया। बैठक में जल सहिया बेबी रानी नायक, काकुली घोष, रत्न रानी सिंह, झरना गोराई, महमूदा बीबी, शोभा मंडल, अजंती मुर्मू, बासिनी हेम्ब्रम आदि लगभग 65 जल सहिया के साथ साथ स्वच्छताग्राही आशीष गोप मौजूद थे!