झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के निर्देश अनुसार पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान क्रॉस रोड नंबर 14 जवाहर नगर नीचे बस्सी में पहुंचे। बस्ती वासियों ने मौलाना अंसार खान को रोड पर पानी बहते हुए दिखाया।
बस्ती वासियों ने कहा रोड पर आने जाने में बच्चों को स्कूल जाने और तमाम बुजुर्गों को रोड पर चलने में काफी परेशानी हो रही है क्योंकि सुबह जब पानी खुलता है रोड पर काफी पानी भर जाता है। जहां पानी का पाइप फटा हुआ है उस जगह को भी दिखाया।
अंसार खान ने स्कूल के छोटे बच्चों को अपनी गोद में बिठाकर रोड पास कराया। अंसार खान ने बस्ती वासियों से कहा इंशाल्लाह दो दिन के अंदर पाइप को बनवा दिया जाएगा।