भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास के विधायक प्रतिनिधि रहे पवन अग्रवाल ने मंगलवार को सिदगोड़ा के सूर्य मंदिर में स्थापित राजा राम जी के मन्दिर निर्माण की चौथी वर्षगांठ का आमंत्रण भालूबासा में वितरित किया। उन्होंने इस अवसर पर आयोजित कलश यात्रा,शोभा यात्रा और रामकथा के भव्य कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया।
पवन ने लोगों को बताया कि 22 फरवरी से 1 मार्च तक चतुर्थ प्राण प्रतिष्ठा समारोह सह संगीतमय राम कथा का आयोजन होगा।कथा वाचक के रूप भगवान राम की पावन धरा अयोध्या नगरी से गौरांगी गौरी जी विशेष रूप से सूर्य धाम पधार रही है। सूर्य धाम में स्थित दुर्गा माता , राधे कृष्ण और शिव जी की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम भी होंगे।इस दौरान बस्ती के लोगो ने मुक्त हस्त से सहयोग भी दिया। पवन ने कहा हमारा उद्देश्य हर घर तक प्रभु रामजी के निमित निमंत्रण पहुंचाना है।
बस्ती की महिलाओं को विशेष रूप से कलश यात्रा और शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए सूची बनाई जा रही है। ताकि उपरोक्त कार्यकर्म ने अधिकाधिक लोगो की भागीदारी सुनिश्चित हो सके आमंत्रण वितरण में देबू सी और रामचंद्र प्रसाद ने पूर्ण सहयोग किया।