जमशेदपुर -: २४ अप्रैल काशीडीह हाई स्कूल के प्रा॑गण में अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस का आयोजन ड्राइंग प्रतियोगिता द्वारा कक्षा ३ से ५ तक के विद्यार्थियों के लिए किया गया। इस कार्यशाला में लगभग 200 विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए शिक्षकों की अगुवाई में अनेक सुंदर एवं आकर्षक चित्र बनाए।
सामुहिक रूप से इस प्रकार की कार्यशाला में भाग लेकर सभी बच्चे अत्यंत उत्साहित थे। इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा एवं कुछ सांत्वना पुरस्कार की भी व्यवस्था की गई है। कला शिक्षक समर कार्यक्रम के मुख्य वाहक थे जिनका साथ टीचर प्रवीश,टेराॅन, मारियो, शाहबानुल एवं नीलू ने दिया।
मुख्य जज के रूप में टीचर रुपोश्री एवं रुपाली ने अपना योगदान दिया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री फ्रांसिस जोसेफ, सह प्राचार्य श्री राकेश पाण्डेय, को-आॉर्डिनेटर श्रीमती रीता मिश्रा एवं संगीता दुबे शिक्षकगण उपस्थित थे।