संगत चाहती है तो चुनाव ही होगा
वोटर लिस्ट बनाकर निष्पक्ष चुनाव करवाऊंगा: कुलविंदर
जमशेदपुर। बारीडीह गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ने कहा कि बारीडीह की संगत की इच्छा का सम्मान करते हुए वह खुद वोटर लिस्ट तैयार करवाएंगे। वोटर लिस्ट पूरी तरह से निष्पक्ष रहेगी और निष्पक्ष तरीके से चुनाव करवाऊंगा।
संगत श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज की हजूरी में ही अपना नया प्रधान चुनती रही है। यहां कभी भी वोट की राजनीति नहीं हुई है और ना होनी चाहिए। लेकिन संगत यदि चाहती है कि यहां गुप्त मतदान द्वारा प्रधान चुना जाना चाहिए तो उनकी इच्छा का सम्मान किया चाहिए।
कुलविंदर सिंह के अनुसार उनकी टीम आम सभा से पूरी तरह अलग रही है क्योंकि यह निर्णय एकतरफा था। प्रधान भगवान सिंह के साथ संवादहीनता की स्थिति है।
आम सभा का निर्णय प्रधान भगवान सिंह का एक तरफा रहा है।
दिसंबर में ही मैंने इस्तीफा देने की बात कही थी तब भगवान सिंह ने कहा कि वहां गलत नहीं होगा और आप प्रधान बने रहेंगे। लेकिन परिस्थितियों के कारण खटास बढ़ी क्योंकि उनके दफ्तर में मुझ पर हमला हुआ था। सीजीपीसी कहती रही है कि अवतार सिंह सोखी एवं कुलदीप सिंह गिल ने किया वह गलत है। फिर संगत में उन्हें प्रत्याशी मान लिया है और चुनाव कराने की बात कही है तो चुनाव कराने की जिम्मेदारी हमेशा से स्थानीय कमेटी की प्रधान की रहती है उसी के द्वारा मतदाता सूची तैयार की जाती है।
मतदाता सूची तैयार कर अवतार सिंह सोखी एवं कुलदीप सिंह को उपलब्ध करा दी जाएगी। इनके द्वारा किसी प्रकार की आपत्ति होने पर उसका निराकरण कर दिया जाएगा और निष्पक्ष तरीके से चुनाव करवाया जाएगा।