झारखंड:यह उन शिक्षकों में से है जिनका नाम आज भी जामताड़ा जिला के कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के बिक्रमपुर में गूंजता है जिन्हें विक्रमपुर में लोग अफजलपुर मास्टर साहब के नाम से संबोधित करते हैं| क्योंकि यह मास्टर साहब नाला प्रखंड के अफजलपुर गांव के रहने वाले हैं|इस कारण विक्रमपुर गांव के लोग इन्हें अफजलपुर मास्टर साहब के नाम से संबोधित करते हैं|इनका नाम श्री दीनबंधु दास जी है जो अभी वर्तमान में नाला प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बालीचुड़ में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर पदस्थापित हैं| बताया जाता है कि आज से लगभग 30 साल पहले वह विक्रमपुर के विद्यालय में पदस्थापित थे| बता दे अभी विक्रमपुर का विद्यालय मध्य विद्यालय हैं |लोग बताते हैं कि बारिश के दिनों में भी यह बाढ़ में कंधे पर साइकिल रखकर सटकी-बिक्रमपुर हिंगलो नदी पार होकर बिक्रमपुर के विद्यालय आते थे|अनुशासन इनमें कूट-कूट कर भरा हुआ है| विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ अनुशासन का भी कड़ाई से पालन होता था| बताया जाता है कि किसी भी बच्चे में हिम्मत नहीं होती थी कि वह किसी भी प्रकार का शरारती कर दें| यह सब बातें विक्रमपुर के लोगों से सुनने पर राष्ट्र संवाद के बिहार ,झारखंड व पश्चिम बंगाल के प्रभारी निजाम खान खुशी से विद्यालय पहूंचकर एक सेल्फी लिया और राष्ट्र संवाद के प्रभारी ने कहा यह उनका सौभाग्य है कि ऐसे आदर्श शिक्षक के साथ उनका सेल्फी लेने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ|