गिरिडीह : नदी की जमीन को भूमाफियाओं और अतिक्रमणकारियों से कराया मुक्त, चला जिला प्रशासन का बुलडोजर
सरकारी जमीन पर कब्जा कर उसे बेचने वाले भूमाफियाओं के खिलाफ गुरुवार को गिरिडीह के सदर अंचल में कारवाई शुरू हुआ। कारवाई अब आगे भी चलना है। अतिक्रमणकारियों और भूमाफिया से निपटने के ही पहले दिन ही सदर अंचल के सीओ मोहम्मद असलम और पचंबा थाना के इंस्पेक्टर मंटू कुमार ने पुलिस जवानों के साथ मोर्चा संभाला। और दो जेसीबी से नदी की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराना शुरू किया।
सीओ और इंस्पेक्टर की कारवाई गिरिडीह डुमरी रोड स्थित बक्सीडीह मोजा के छछनदो नदी के किनारे शुरू हुआ। इस दौरान नदी के आसपास के प्लाट को अतिक्रमणकारियों से जेसीबी के बल पर खाली कराना शुरू किया गया। और कुछ घंटो में कई घरों के चारदीवारी को गिरा दिया गया। किसी ने नदी के किनारे पांच फीट तक कब्जा कर रखा था, किसी ने इस छोटी से नदी का पूरा स्वरूप ही बदल दिया था। लिहाजा, इस पर जेसीबी से कई घर के दीवार को तोड़ दिया गया।
हालाकि कुछ लोगो ने अपने अपने कागजात होने का दावा जरूर किया। लेकिन किसी का कागजात इस दौरान सही नहीं पाने पर उनके दीवार को भी तोड़ा गया। इधर कारवाई के लिए गए सदर अंचल के सीओ असलम ने कहा की पिछले कई महीनों से उन्हे ये सूचना मिल रहा था की बक्सीडीह मोजा के खाता नंबर 7 के प्लाट नंबर 262 एक नदी है जिसके आसपास सारे सरकारी जमीन है। और इसी नदी के स्वरूप को बदल कर कई स्थानीय भूमाफियाओं ने कब्जा कर लिया है
उसे कई लोग को बेचा है। इतना ही नही भूमाफियाओ ने कुल 26 लोगो को फर्जी तरीके से रैयती प्लाट का नबर देकर नदी के आसपास की जमीन को बेचा है। जबकि नदी के खाता नंबर 7 के प्लाट नंबर 262 में एक भी रैयती जमीन नही है। पूरा जमीन नदी से जुड़ा हुआ है। जिसका स्वरूप ही स्थानीय भूमाफियाओं ने बदल कर पहले उस पर कब्जा कर लिया, और उसके बाद उसे कई लोगो को बेच दिया। सीओ ने बताया की यही हाल खरीयोदिह डैम के समीप हुआ है। और अब उसे भी खाली कराया जाएगा। एक सवाल के जवाब में सदर सीओ ने कहा की कुल 26 लोगो को पहले ही नोटिस जारी किया गया था। इसमें पांच लोगो के जमीन का जमाबंदी ही अवैध पाया गया। इधर शाम तक जिला प्रशासन का बुलडोजर चलना जारी था।