पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने भाजपा के सदस्यता से दिया इस्तीफा
जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के नेता रहे पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने बुधवार को भाजपा के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया,
बता दे विगत कुछ दिनों मे पार्टी के कई बड़े नेताओं ने भी भाजपा का दामन छोड़कर झामुमो का दामन थामा है, अब जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से काफ़ी सक्रिय रहे राजीव रंजन सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया, उन्होंने इसकी जानकारी एक पत्रकार वार्ता के दौरान दी,
उन्होने कहा की अपने कालेज के समय से राष्ट्रीय स्वयंगसेवक संघ से जुड़े रहे हैँ और पंडित दिनदयाल उपाध्याय के आदर्शो को प्रेरणाश्रोत मानते हुए उन्होंने भाजपा का दामन थामा था, लेकिन भाजपा के टिकट बटवारे मे परिवारवाद साफ झलकता है जिससे क्षुब्ध होकर वें भाजपा से इस्तीफा दे रहे हैँ.