फिरोजाबाद: भीषण सड़क हादसा, बस और डंपर की टक्कर में 5 लोगों की मौत
फिरोजाबाद. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। बस और डंपर की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह बस मथुरा से लखनऊ आ रही थी। इसी दौरान फिरोजाबाद में ड्राइवर को नींद आ गई और बस सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई।
बस में सवार लोग आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मथुरा से मुंडन संस्कार कर लौट रहे थे। यह हादसा थाना नसीरपुर के पास हुआ। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय भेजा गया। एसपी ग्रामीण और सीओ सिरसागंज ने घटनास्थल का दौरा किया।
लखनऊ के मोहद्दीनपुर निवासी संदीप अपने चार साल के बेटे सिद्धार्थ का मुंडन कराने मथुरा गए थे। उनके साथ परिवार और रिश्तेदारों समेत बस में करीब 20 लोग सवार थे। इसी दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया।