राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर : करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह हत्याकांड के लगभग 24 घंटे बीतने को है, मगर जमशेदपुर पुलिस के हाथ अब तक खाली है. इधर परिजनों ने विनय सिंह के शव का दाह संस्कार नहीं किया है. डिमना स्थित आस्था स्पेश टाउन में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजन टकटकी लगाए इंसाफ़ की बाट जोह रहे हैं. उधर राज्य भर के छतरिया समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है यहां तक की राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो चुकी है. हर तरफ से विनय सिंह के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग जोर पकड़ने लगी है. विनय सिंह के बूढ़े पिता जीवन सिंह ने बताया कि उनके बेटे की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी वह एक सामाजिक इंसान थे सभी के सुख- दुख में बढ़- चढ़कर हिस्सा लेते थे. घर पर भी किसी तरह का कोई तनाव नहीं था. ऐसे में उनके बेटे की हत्या क्यों की गई यह जांच का विषय है. उन्होंने पुलिस से अपराधियों को जल्द से जल्द बेनकाब करने और अपने बेटे को इंसाफ देने की मांग की है. इधर जमशेदपुर के ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि प्रथम दृष्टया जो इनपुट्स मिले हैं उसके आधार पर जमीन विवाद का कुछ मामला आ रहा है. पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. वहीं रेकी के सवाल पर उन्होंने कहा कि मृतक के द्वारा कभी भी ऐसी जानकारी या सूचना नहीं दी गई थी. पुलिस ने मृतक के पास से जो पिस्तौल बरामद किए हैं उसमें से एक गोली चली है उसका खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि विनय सिंह की हत्या क्यों की गई है. क्षत्रिय समाज और करणी सेना का अगला कदम क्या होगा यह देखना दिलचस्प होगा.