सांसे हो रही कम आओ पेड़ लगाए हम स्लोगन के तहतपर्यावरण दिवस मनाया गया
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ वर्ल्ड के तत्वाधान मे शशि आचार्या के नेतृत्व में थाना परिसर से लेकर स्कूल केंपस जैसे विभिन्न जगहों पर पौधारोपण कर लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान आदित्यपुर थाना एवं स्कूल कैंपस में कई प्रकार के फलदार एवं छायादार वृक्षारोपण कर पर्यावरण दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्वकक्ता शशि आचार्य ने पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किआ तथा सभी को कम से कम एक पौधा लगाने की अपील की ताकि क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त बनाया जा सके। सभी ने एक पौधा लगाने का संकल्प लिया और उसकी देखभाल भी करने की जिम्मेदार ली
इस मौके पर एंटी करप्शन से सरायकेला अध्यक्ष सुजाता सिंह स्टेट जनरल सेक्रेटरी शशि आचार्या, आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद तिर्की, रविंदर कौर, एमडी जावेद ,प्रफुल्ल रंजन बादल,सिमरन मेहरा,संगीता सिंह शर्मिला सिंह उपस्थित थे


