राष्ट्र संवाद संवाददाता चंदन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर ,बेगूसराय :भगवानपुर अंचल क्षेत्र अंतर्गत चन्दौर गांव में वर्षो से चल रहे भूमि विवाद को लेकर वरीय पदाधिकारी के आदेश पर सीओ रानू कुमार एवं एसआई राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व जिला से प्रतिनियुक्त करीब दर्जनों महिला एवं पुरुष पुलिस बल के साथ चन्दौर गांव स्थित विवादित भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए पहुंचे सीओ रानू कुमार के नेतृत्व में
तो कड़ी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों के।के बीच शांतिपूर्ण माहौल में अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया विदित हो कि चन्दौर निवासी स्व. रामचंद्र सिंह के पुत्र चुनचुन सिंह एवं स्व महावीर यादव के पुत्र महेंद्र यादव के साथ चन्दौर गांव स्थित खाता संख्या 459 व खेसरा 1401 व 1402 में रकबा चार कठ्ठा सात धूर भूमि का विवाद चल रहा था, जो भूमि महेंद्र यादव के खदल में था, मुंगेर कमिश्नर के आदेश पर सीओ रानू
कुमार व एसआई राजीव कुमार अपने दर्जनों पुलिस बल के साथ अतिक्रमित जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाने पहुंचे।इस दौरान सीओ रानू कुमार के देखरेख में ग्रामीणों के द्वारा दोनों पक्षों के बीच समझौता करके उक्त भूमि को मापी करवाने के उपरांत।अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवा दिया गया।