करनदीप सिंह की पहल से सभी चापानला की मरम्मत करवाई गई
पिछले कई दिनों से जमको आजाद बस्ती और अगल-बगल के क्षेत्र में खराब पड़े चापानला की मरम्मत आज करवाई गई देखा जाता था कि रोड से काफी राहगीर रोज पार होते हैं पर उन्हें पीने का पानी नहीं मिलता था उ
सको देखते हुए मैंने Jnac में कंप्लेंट की तो आज कई चापानला की मरम्मत आज करवाई गई जिनके घरों में पानी कनेक्शन नहीं है और जो गरीब है वह इस चापानल का उपयोग हर काम के लिए करते हैं। तो इस काम के लिए मैं जीएनएससी को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं और
आगे भी ऐसे ही सहयोग JNAC से मिलता रहे. और करनदीप सिंह ने वहां उपस्थित हुई जनता को बताया की आज बहुत पुन्य का काम राहगीरों के लिए हुआ है जो डेली इस रोड का उपयोग आने जाने के लिए करते हैं। और मौके पर उपस्थित करनदीप सिंह, देव प्रकाश, सुजीत, भोला शंकर, किशोरी, रोहित, सुगालाल, अमरजीत, मोब दास, जरनैल सिंह, बलदेव सिंह उपस्थित थे।