जिला प्रशासन की कार्यवाही से दहशत में बिल्डर अवैध निर्माण हुआ ध्वस्त
*आम जनता खुश दहशत में बिल्डर ना आया काम पैसा पैरवी व रुतबा*
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जीया कुमारी सिंह
जमशेदपुर जिला प्रशासन की कार्यवाही से आम जनता खुश दहशत में बिल्डर ना आया काम पैसा पैरवी व रुतबा
ज्ञात हो कि कल से अवैध अतिक्रमण कर बनाए गए भवन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी कर रखी थी और आज
कदमा थाना क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाया गया, अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया बिल्डर के खिलाफ जिला प्रशासन के द्वारा की गई कार्रवाई कि आज चारों तरफ हो रही है प्रशंसा कार्रवाई के दौरान
प्रशासन ने अवैध निर्माण को पूरी तरह से जमींदोज कर दिया। अनमुंडल पदाधिकारी, धालभूम के आदेशानुसार यह कार्यवाही जमशेदपुर के वार्ड नंबर 2, खाता नंबर 1217, प्लॉट नंबर 55/2797 स्थित सरकारी भूमि पर की गई। यह भूमि अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध रूप से कब्जा की गई थी और इस संबंध में पहले ही अदालत में वाद दायर किया गया था।
बी.पी.एल.ई/जे.पी.एल.ई वाद में न्यायालय द्वारा अतिक्रमणकारियों को सात दिनों के भीतर सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया था। लेकिन जब इस आदेश का पालन नहीं किया गया, तो प्रशासन ने कठोर कदम उठाते हुए दण्डाधिकारी, पुलिस बल, सशस्त्र बल, महिला बल और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में अतिक्रमण हटाया। इस कार्यवाही के तहत कदमा थाना क्षेत्र में स्थित सरकारी जमीन पर किए गए सभी अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया। अंचल अधिकारी जमशेदपुर श्री मनोज कुमार के नेतृत्व में कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री सुदीप्त राज, पुलिस अधिकारियों और अन्य बलों की उपस्थिति में यह कार्रवाई की गई।
इसके अलावा, मरीन ड्राइव स्थित करोड़ों रुपये की लागत से बन रहे प्रिया बाला हैरिटेज अपार्टमेंट को ध्वस्त करने का काम भी गुरुवार को शुरू हुआ। यह अपार्टमेंट अनाधिकृत रूप से झारखंड सरकार की जमीन पर बन रहा था। निर्माण कार्य को रोकने के बाद भी बिल्डर द्वारा अवैध निर्माण को जारी रखा गया था, जिसे अब प्रशासन द्वारा पूरी तरह से तोड़ा जा रहा है। पहले दिन इसकी संरचना का अगला हिस्सा ध्वस्त किया गया, और उम्मीद की जा रही है कि अगले दिन पूरी संरचना को गिरा दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि अपार्टमेंट श्रीनाथ रेसीडेंसी कॉलोनी के पीछे कदमा थाना क्षेत्र के उलियान इलाके में स्थित था, जिसका खाता नंबर 1217 और प्लॉट नंबर 55/2797 है। अपार्टमेंट के बेसमेंट और पहले तल की ढलाई हो चुकी थी, और दूसरे तल की सेंटरिंग की जा रही थी। अवैध निर्माण पर कार्रवाई
कर जिला प्रशासन ने एक तीर से कई शिकार किए हैं
कदमा थाना क्षेत्र में चल रही इस बड़ी कार्रवाई से स्थानीय जनता और प्रशासन के बीच सुरक्षा की भावना बढ़ी है। इस मामले में बिल्डर कुणाल सिंह ने पहले हाई कोर्ट में स्टे लगाने की कोशिश की थी, लेकिन न्यायालय ने अंततः स्टे हटा दिया और प्रशासन को निर्माण ध्वस्त करने का आदेश दिया। अदालत का आदेश आते ही प्रशासन ने पूरे प्लानिंग के साथ निर्माण कार्य को रोकने और अवैध कब्जा हटाने के लिए सख्त कार्रवाई करते हुए एक मैसेज भी देने का काम किया
बहरहाल इस कार्रवाई से जिला प्रशासन ने नक्शा विचलन करने वाले और अवैध कब्जे करने वाले को कड़ा संदेश भी दिया है कि आने वाले दिनों में सरकार अवैध कब्जे और निर्माण कार्यों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए तैयार है, और किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।