15 हजार लोगों में सामूहिक विवाह का निमंत्रण पत्र वितरण शुरू
आगामी 3 मार्च को डॉ दिनेशानंद गोस्वामी के नेतृत्व में बहरागोड़ा में आयोजित होने वाले तृतीय सामूहिक विवाह अनुष्ठान के लिए आज बाबा चित्रेश्वर मंदिर तथा गधा के बाबा भूतेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना के बाद बहरागोड़ा एवं गुड़ाबांदा के 15 हजार लोगों में निमंत्रण पत्र का वितरण प्रारंभ हुआ। पहला निमंत्रण बाबा चित्रेश्वर तथा बाबा भूतेश्वर को दिया गया।
इस मौके पर श्रीवत्स घोष, विश्वजीत राणा, आशीष गिरि, अशोक नायक, अलोक बारिक, बॉबी घोष, शिव शंकर श्यामल, हेमंत घोष, शेखर सिंह, प्रहलाद कुमार, चंदन सीट, श्याम दे, सीमंत सीट आदि उपस्थित थे।