सोना देवी विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा दीपावली महोत्सव का आयोजन
सोना देवी विश्वविद्यालय, घाटशिला के ऑडिटोरियम में आज विद्यार्थीयों द्वारा दीपावली महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थीयों के बीच तीन थीम पर प्रतियोगिता भी आयोजित कराई गई ।
रंगोली प्रतियोगिता में चार टीमों ने हिस्सा लिया । रंगोली प्रतियोगिता में ग्रुप सी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरी प्रतियोगिता पोस्टर मेकिंग की हुई इसमें छात्र – छात्रओं ने मतदाता जागरूकता थीम पर आधारित पोस्टर बनाई। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में ग्रुप डी की टीम विजेता रही।
इस मौके पर विद्यार्थीयों ने खाने की चीजों के दस स्टॉल लगाये यहाँ सभी ने पारम्परिक भोजन का आंनद लिया I इस अवसर पर जज के रूप में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर गुलाब सिंह ‘आज़ाद’, कई फैकल्टी मेंबर शामिल हुए I कल्चरल कमिटी के संयोजिका श्रीमति अर्चना सिंह के नेतृत्व में छात्र – छात्रओं ने दीपावली महोत्सव को सफल बनाया।