सोनारी थाने के समीप होटल के आड़ में देह व्यापार का घिनौना माहौल
- राष्ट्र संवाद संवाददाता
सोनारी थाना परिसर के कुछ दूरी पर स्थित घनी आबादी,वाले मुख्य सड़क पर सामने होटल में देह व्यापार का काम खुलेआम चल रहा है आते जाते लोग एवं बस्ती वासी काफी दिनों से इस बात से हैरान और परेशान है,की प्रशासन की आंख के नीचे यह होटल कैसे चल रहा है।बस्ती के लोग जब कभी होटल में इस प्रकार के अनैतिक कार्य,आपत्तिजनक सामग्रियों को बस्ती के मुख्य मार्ग एबं मंदिर में के सामने पाते है तो उसके विरोध में बस्ती के, लोग जब भी इस तरह के अनैतिक काम को बंद करने के लिए बोलते हैं तब होटल के संचालक एवं संरक्षक जो खुद को केंद्रीय शांति समिति का सदस्य बताते हुए उल्टे लोगों से बदतमीजी कर प्रशासन को बोलकर सभी को हवालात की हवा खिलाने का धमकी देते हैं
और अपनी पहुंच का धोश दिखाते हैं।बीते रात बस्ती में रहने वाले तरुण शर्मा ने जब होटल मे,काफी सारे लड़का और लड़कियों को गलत अंदाज में देखा तो उसने इसका विरोध करते हुए होटल के मालिक से मिलने गये ,पर मालिक और उनके सहयोगियों ने उल्टा तरुण शर्मा को गाली गलौज कर डंडा और रोड से मारकर जख्मी कर दिया ,जब तरुण ने खुद को बचाने के लिए लोगों से सहयोग मांगा और चिल्लाया तब जाकर लोगों ने तरुण को होटल के मालिक संरक्षक और होटल के कर्मियों से बचाया और प्रशासन को खबर देकर उसे तुरंत एमजीएम अस्पताल भेजा।तरुण शर्मा ने अपनी लिखित शिकायत पर,सोनारी अमोरी होटल के मकान मालिक और ,केंद्रीय और सोनारी थाना शांति समिति का सदस्य अभिषेक सिंह उर्फ मनीष सिंह,अमोरी होटल के मालिक रोनी सिंह और अन्य चार-पांच लोगों पर ,जान से मारने की नित त से हमला करने का आरोप लगाया है।अब देखना यही है सोनारी थाना प्रभारी इस अवैध और अनैतिक होटल के मालिक और संरक्षक जो शांति समिति का सदस्य हैं उनके लिए किस तरह की सजा का प्रावधान बनाते हैं।