आपदा प्रबंधन की बैठक, 7 जिलों को छोड़कर 17 जिलों में चलेंगी सभी कक्षाएं
राज्य में फिलहाल कोरोना के रफ्तार पर लगाम लग गया है। वहीं हर दिन मिलने वाले मरीजों की संख्या में भी कमी आई है। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए विभाग ने मौजूदा पाबंदियों में ढील दी गई। इस मामले में सोमवार को आपदा प्रबंधन पर उच्च स्तरीय बैठक मंत्री बन्ना गुप्ता ने प्रोजेक्ट भवन में बताया कि 7 जिले में 9 से ऊपर की कक्षाएं चलेंगी जबकि 17 जिले में 1 से ऊपर की सभी क्लास की कक्षाएं शुरू होगीं।
[su_youtube url=”https://youtu.be/6YPoYXqNxk0″]
वहीं उन्होंने बताया कि पहले जहां शादी समारोह में एक 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति थी, उसे बढ़ाकर 200 लोग कर दिया गया है। इसके साथ ही स्टेडियम में स्पोर्ट्स की गतिविधियां शुरू रहेंगी।
जानें क्या कुछ खुले रहेंगे
7 जिले रांची, पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, चतरा, देवघर, सरायकेला और सिमडेगा
जिम खुलेंगे।
8 बजे तक की व्यवस्था यथावत रहेगी।
शादी समारोह में 200 लोगों की उपस्थिति की इजाजत।
ऑनलाइन और ऑफलाइन एग्जाम की अनुमति
जु, पार्क, जिम ,स्टेडियम, प्ले ग्राउंड, क्लब, सिनेमा हॉल खुलेंगे।
सरकारी कार्यालयों में 100 % उपस्थित रहेगी।