बिना हेलमेट वाले दोपहिया वाहन चालक एवं ओवरस्पीडिंग को लेकर उपायुक्त गंभीर,अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश
आज दिनांक 24.11.2022 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गई।
बैठक के दौरान विगत बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में की गई कार्रवाई की समीक्षा के अतिरिक्त सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने, ओवर स्पीडिंग रोकने, रोड साइनेज लगाने, नो हेलमेट नो पेट्रोल का अनुपालन, गुड सेमेरिटन का प्रचार प्रसार, हिट एंड रन के लंबित मामले का निष्पादन, अनफिट वाहनों का चालान करने सहित विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा किया।
बैठक में बताया गया कि जिले के प्रमुख सड़कों पर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है साथ ही जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में वाहन जांच किया जा रहा है। माह अक्टूबर से अब तक 1 लाख 14 हजार रुपए जुर्माने के तौर पर वसूला गया है एवं अभियान लगातार जारी है। वहीं जिले विभिन्न पंचायतों, विभिन्न विद्यालयों आदि स्थानों में जागरूकता अभियान चलाया गया। साथ ही फ्लैक्स बैनर आदि के माध्यम से भी प्रचार प्रसार किया गया गया।
*ट्रिपल राइडिंग, ड्राइविंग के दौरान मोबाइल के इस्तेमाल व ड्रिक एंड ड्राइव के खिलाफ चलाएं अभियान*
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि अधिकतर सड़क हादसा लापरवाही से वाहन चलाने एवं ओवरस्पीडिंग के कारण होता है। जिसके लिए अभियान चलाकर जिले में दोपहिया, चार पहिया वाहन, डंपर, बसों आदि का कड़ाई से जांच करने की आवश्यकता है। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को हेलमेट, सीट बेल्ट आदि का जांच करने एवं मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार वैसे वाहन चालकों के ऊपर कार्रवाई करने का निर्देश दिया साथ ही ट्रिपल राइडिंग, ड्राइविंग के दौरान मोबाइल के इस्तेमाल व ड्रिक एंड ड्राइव के खिलाफ अभियान चलाने का निदेश दिया। वहीं बिना हेलमेट एवं ओवर स्पीडिंग वाले वाहन चालकों का लाइसेंस को निलंबित करें ताकि लोगों में सड़क सुरक्षा नियम के पालन के प्रति जागरूकता दिखे।
*एक्सीडेंटल जोन को चिन्हित करते हुए साइनेज लगाएं*
उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) ने कहा कि जिले में सड़क हादसे को कम करने के लिए जरूरी एहतियाती मानकों को सुनिश्चित करें।
उन्होंने निर्देश दिया कि सड़क निर्माण व उसके रखरखाव के लिए जिम्मेवार अभियंत्रण सेल को सख्ती के साथ एक्सीडेंटल जोन के लिए चिन्हित कर साइन एंड साइनेज लगाने के निर्देश दिये और तीखे मोड़ के समीपस्थ झाड़ी हटाने,सड़कों में व्हाइट मार्किग करने के साथ जेब्रा क्रांसिग वाले स्थानों पर कैट साइनेज व डेलीनेटर लगाने को लेकर निर्देश दिया। वहीं उपायुक्त द्वारा पांडेयडीह मोड़, दलदला मोड़, अंगुठिया मोड़, पोसोई मोड़ सहित अन्य स्थलों पर स्पीड बैरियर/साइनेज के अतिरिक्त अन्य स्थलों पर रंबल स्ट्रिप/कांवेक्स मिरर, स्लोप साइनेज, क्रैश बैरियर लगाने आदि को लेकर निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति नियम-कायदों की अनदेखी करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करें।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया की पुलिस अधीक्षक आवास के समीप कांवेक्स मिरर का अधिष्ठापन इसी सप्ताह में हो जायेगा।
*नो हेलमेट नो पेट्रोल का कड़ाई से हो अनुपालन; लापरवाही बरतने वाले पेट्रोल पंपों पर करें कार्रवाई*
उपायुक्त ने जिले के विभिन्न पेट्रोल पंपों में नो हेलमेट नो पेट्रोल के अनुपालन की समीक्षा की एवं कहा कि इसका शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें साथ ही सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से वितरण एवं कार्यालय काउंटर को कवर करें। उन्होंने कहा कि जो पेट्रोल पंप संचालक निर्देश का अनुपालन नहीं करेंगे उनपे नियमसंगत कार्रवाई की जायेगी।
*हिट एंड रन के लंबित मामले का जल्द करें निष्पादन*
उपायुक्त द्वारा हिट एंड रन के मामले की समीक्षा की गई जिसमें बताया गया कि विगत माह में 4 मामले का निष्पादन किया गया है वहीं 11 लंबित मामले में 07 विभिन्न स्तरों पर प्रक्रियाधीन है जबकि 4 मामले में सभी कागजात उपलब्ध नहीं कराया गया है इसे लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
वहीं बैठक के दौरान ईसीएल चितरा प्रबंधन अंतर्गत परिवहन में लगे सभी वाहनों में रिफ्लेक्टिव टैप, हेड एंड रियर लाइट, फिटनेस, विजिबिलिटी के साथ प्रदर्शित होने वाले नंबर प्लेट, व्हीकल ट्रैकिंग डिवाइस आदि के जांच की समीक्षा की। बताया गया कि माह अक्टूबर में 8 वाहनों से दंड शुल्क वसूली किया गया है वहीं एमवीआई द्वारा 8 वाहनों पर कार्रवाई की गई है। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि नियमित रूप से अभियान चलाकर आवश्यक कार्रवाई करें।
वहीं इसके अतिरिक्त गुड सेमेरिटन के प्रोत्साहन एवं जागरूकता हेतु विभागीय निर्देश के आलोक में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर उपरोक्त के अलावा पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी(भा.पु.से.), वन प्रमण्डल पदाधिकारी श्री बनकर अजिंक्य देवीदास(भा. व.से.), उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, अनुमण्डल पदाधिकारी, श्री संजय पांडेय,जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय तिर्की, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी श्री आनंद ज्योति मिंज, असैनिक शल्य चिकित्सक डॉ एसके मिश्र, पुलिस उपाधीक्षक जगदीश प्रसाद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री आनंद कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, महाप्रबंधक एसपी माइंस चितरा, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, जामताड़ा, मोटरयान निरीक्षक, सचिव, चेम्बर ऑफ कामर्स सहित सड़क सुरक्षा टीम के श्री सतीश कुमार सिंह, माज आलम सहित अन्य उपस्थित थे।