वाणिज्य विभाग (कॉमर्स) – विदाई समारोह द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फ़ॉर विमेन, जमशेदपुर पीजी सेमेस्टर–IV (सत्र 2023–2025) विदाई समारोह
राष्ट्र संवाद संवाददाता
द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फ़ॉर विमेन के पीजी वाणिज्य विभाग (कॉमर्स) में सेमेस्टर–IV (सत्र 2023–2025) की छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विभागाध्यक्ष डॉ. कुमारी अनामिका स्वागत भाषण देकर किया। तत्पश्चात् कॉलेज की प्राचार्या डॉ. वीणा सिंह प्रियदर्शी ने अपने संबोधन में छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह विदाई मात्र एक औपचारिकता नहीं है, बल्कि जीवन में नई राहों और संभावनाओं की ओर बढ़ने का एक महत्वपूर्ण अवसर है।कार्यक्रम में पीजी वाणिज्य संकाय की अध्यापिकाएँ

डॉ. सुशीला हाँसदा, डॉ. संगीता बिरुआ, डॉ. अनुराधा वर्मा, डॉ. सुनीता बंकिरा, डॉ. पूर्वा दुबे तथा प्रो. सुदीप्ता दास—उपस्थित रहीं और उन्होंने छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएँ प्रदान कीं। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, गीत प्रस्तुत किए तथा अपनी स्मृतियाँ साझा कीं, जिससे पूरे विदाई समारोह का वातावरण भावनात्मक और सौहार्दपूर्ण बन गया।मंच संचालन अंजली कुमारी द्वारा किया गया।


