सरजमदा सोपोडेरा,और राहरगोंडा की बिजली में हो सुधार :संजय मलाकर
आजसू जिला कार्यकारी अध्यक्ष संजय मालाकार के नेतृत्व में सरजामदा और करनडीह ग्रिड से होनेवाले विद्युत आपूर्ति में अनियमितता से छोटे-छोटे बच्चे, कामगार मजदूर, महिलाओं और बुजुर्गों को बहुत परेशानी हो रही है, बारिगोडा, राहरगोडा, सरजमदा, सोपोडेरा, आदि क्षेत्रों में नियमित बिजली आपूर्ति नही हो रहा है इस क्षेत्र के कई जगहों पर लगे बांस और लकड़ी के खम्भे कमजोर और गिरे पड़े है जिससे दुर्घटना होने की संभावना है ।
इन सारे विषयो का निदान अतिशीघ्र हो अन्यथा आजसू कार्यकर्ता अपने अपने घरों से देकची बर्तन लेकर कार्यालय में खाना बनाने का कार्य करेगी , उक्त अवसर पर संजय मलाकार ने कहा कि उस क्षेत्र के स्थानीय विधायक AC में सोते है और बिजली विभाग के चैंबर में भी AC लगा लोगो को स्कूली पाठ पढ़ा देते है और ऐसे व्यवहार करते है जैसे समस्या है ही नही ऐसी व्यवस्था से आजसू आक्रोशित है और समाधान नही हुआ तो दो दिनों बाद बिजली विभाग के लाइन काटने का काम आजसू पार्टी करेगी..!!
ज्ञापन देने में संजय मालाकार संग अप्पू तिवारी,अरूप मल्लीक,राजेन्द्र भगत, प्रवीण प्रसाद, तनवीर आलम , स्वरूप मल्लीक,दीपक तिवारी, समेत अन्य मौजूद रहे.