उपायुक्त ने समाहरणालय सभागार में चुनाव संबंधी तैयारियों की समीक्षा की
लोकसभा निर्वाचन 2019 के मद्देनजर पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर समाहरणालय सभागार में आज उपायुक्त श्री अमित कुमर की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। आज के बैठक में मुख्य रूप से मतदान केन्द्रों में उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं, बूथ कॉम्युनिकेशन प्लान, रूट प्लान, वल्नरेबल मतदान केन्द्र, सेक्टर और क्लस्टर प्वाइंट की समीक्षा की गई। आसन्न चुनाव को देखते हुए जिले में वैसे स्थानों व बूथों को चिन्हित करने व उससे संबंधित प्रतिवेदन जिला को भेजने के निर्देश दिए जहां गड़बड़ी की आशंका हो अथवा वहां मतदाताओं पर किसी प्रकार का कोई दबाव बनाया जा सकता है I उन व्यक्तियों को भी चिन्हित करने का निर्देश दिया गया जो चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैला सकते है या मतदाताओं पर किसी प्रकार दबाव बना सकते है।
*चुनाव कार्य में किसी प्रकार की कोताही ना बरतें- उपायुक्त*
सभी बूथों पर मतदाताओं के लिए जरूरी बुनियादी सुविधायें उपलब्ध है अथवा नहीं उसका भी भौतिक सत्यापन हेतु निदेशित किया। साथ ही मतदान केन्द्र में उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं की फोटोग्राफी के साथ ई.आर.ओ नेट पर प्रतिवेदन प्रविष्ट करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने पदाधिकारियों को मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने, तथा उन कार्यक्रमों का फोटो युक्त प्रतिवेदन जिला को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही चुनाव के दिन मॉक पोल, वोटिंग प्रक्रिया तथा ईवीएम सील करने की प्रक्रिया का भी वीडियोग्राफी कराने हेतु निदेशित किया गया। वल्नरेबल मैपिंग के कार्य को ससमय पुर्ण कराने हेतु बीडीओ,सीओ और थाना प्रभारी को संयुक्त रूप से समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को कहा कि जिला को प्रतिवेदन उपलब्ध कराने से पूर्व अध्ययन कर लें, चुनाव कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही स्वीकार्य नहीं है।
*मॉडल पोलिंग बूथ-ऑल वीमेन पोलिंग स्टेशन को लेकर दिए दिशा-निदेश*
उपायुक्त ने शहरी क्षेत्रो में लगभग आदर्श मतदान केन्द्र को चिन्हित करने का निर्देश विशेष पदाधिकारी जे.एन.एस.सी और मानगो नगर निगम के कार्यापलक पदाधिकारी को दिया साथ ही ऑल वीमेन पोलिंग बूथ बनाने को कहा गया जिसमे केवल महिला मतदानकर्मी द्वारा मतदान कार्य संपन्न कराया जाएगा। उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया कि हर हाल में मतदान केन्द्रों पर बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारियेां को प्रत्येक प्रखंड में 5-6 आदर्श मतदान केन्द्र हेतु मतदान केन्द्रों को चिन्हित करने के साथ उसकी सूची जिला को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में लॉ एण्ड ऑर्डर के साथ-साथ SVEEP की भी समीक्षा की गई
इस अवसर उपविकास आयुक्त, अपर उपायुक्त, एडीएम लॉ एण्ड ऑर्डर, निदेशक डीआरडीए, निदेशक-एनईपी, एसडीओ-धालभूम, एसडीओ-घाटशिला, डी.सी.एल.आर, जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी,एस.ओ.आर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, सभी बीडीओ और सीओ सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।