जमशेदपुर कई मामले के आरोपी स्वयंसेवी संस्था के स्वयंभू अध्यक्ष दर्श चौधरी से परेशान है
एमजीएम के कर्मचारी व डॉ
एमजीएम थाना क्षेत्र में अपनी दबंग ता के कारण पहचान बना चुके दर्स चौधरी की नजर अब एमजीएम के डॉक्टरों और कर्मचारियों पर है यह कभी किसी डॉक्टर को कभी किसी कर्मचारी को ब्लैक मेलिंग करने से नहीं चूक रहा हैं इनके कारनामों से परेशान है डॉक्टर .कर्मचारियों ने उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को गुहार लगाया जिसके बाद चौधरी के ऊपर ब्लैक मेलिंग छेड़खानी का मुकदमा दर्ज हुआ था पुलिस को चकमा देने में चौधरी माहिर है. पूर्व में एक दवा सप्लायर को भी अपना शिकार बनाया था दवा सप्लायर व्यवसाई था इसलिए चुप रहा कर्मचारियों का कहना है कि चौधरी सबको यह दिखाता है कि वह मामले को आरटीआई करके ऊपर तक ले जाएगा धमकी देने में माहिर चौधरी यह कहने में भी नहीं चुुुक रहा है कि वह उपायुक्त कार्यालय रोज जाता है पुलिस उसका क्या बिगाड़ लेगी यह बात पुलिस को भनक लग गई थी तभी पिछले दिनों पुलिस की छापामारी
हुई थी जिसमें चौधरी हाथ छुड़ा कर कर फरार हो गया है
पूर्व में भी राष्ट्र संवाद ने दर्श चौधरी के मामले को उठाया था आखिर जिस घर पर चौधरी रहता है उसका पता ही फर्जी है ?तो उसके संस्थान की जांच होनी चाहिए
मोबाइल पर बातों को टेप करना इसकी फितरत है और इसी टाइप के आधार पर डॉक्टर और कर्मचारियों को करता है ब्लैकमेल
कुछ ऑडियो राष्ट्र संवाद के पास सुरक्षित है सबूत के तौर पर