सिडनी. ऑस्ट्रेलिया को अगले महीने तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करना था. हालांकि इब इस सीरीज को स्थगित कर दिया गया है. कहा जा रहा है कि यह फैसला इसलिए किया गया क्योंकि न्यूजीलैंड टीम के पास खिलाड़ियों के आइसोलेशन के लिए जगह नहीं थी. ऐसे में न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मिलकर सीरीज को स्थगित करने का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलिया का यह दौरा मार्च में शुरू होना था.
ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे को इस उम्मीद के साथ शेड्यूल किया गया था कि तबतक न्यूजीलैंड की सरकार ऑस्ट्रेलिया से आने वाले लोगों के लिए एमआईक्यू नियमों में ढील देगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं है. ऑस्ट्रेलिया को इस दौरे के साथ-साथ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा भी करना था.
न्यूजीलैंड क्रिकेट के चीफ डेविड व्हाइट का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के दौरे को रद्द करने के अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं था क्योंकि देश में एंट्री के लिए सख्त नियम बनाए गए हैं. उन्होंने कहा, ‘जब हमने इस दौरे को तय किया था तब हमें उम्मीद थी कि सीरीज के समय तक नियमों में बदलाव आ जाएगा. हालांकि ऑमिक्रॉन के कारण सबकुछ बदल गया और अब हमारे लिए इस सीरीज का आयोजन करना नामुमकिन है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन हम जानते हैं कि बाकी चीजों के लिए नियम एक जैसे हैं.’
भारतीय महिला टीम है न्यूजीलैंड के दौरे पर
हालांकि इसके अलावा न्यूजीलैंड के बाकी शेड्यूल पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. न्यूजीलैंड फिलहाल भारतीय महिला टीम की मेजबानी कर रहा है. दोनों टीमों के बीच एक टी20 मुकाबले के अलावा पांच वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जानी है. जिसके बाद वह महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी भी करेगी. वहीं पुरुष टीम साउथ अफ्रीका और नैदरलैंड्स के खिलाफ सीरीज खेलेगी.
इससे पहले न्यूजीलैंड का ऑस्ट्रेलिया दौरा भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 24 जनवरी से 9 फरवरी के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाना था, जहां तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज और एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जाना था. न्यूजीलैंड क्वारंटाइन रिक्वायरमेंट और बॉर्डर कंट्रोल के कारण बी इस दौरे को भी स्थगित किया गया था. यह चौथा मौका है जब दोनों के बीच सीमित ओवर सीरीज स्थगित हुई है.