छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का साजिश नाकाम, सुरक्षा बलों ने दो बारुदी सुरंग का पता लगाया, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया
छत्तीसगढ़. बीजापुर के अवापल्ली-बासागुड़ा मार्ग पर सुरक्षा बलों ने दो बारूदी सुरंग का पता लगाया. जहां से सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद कर नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया है. आवापल्ली थाना क्षेत्र में आज केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दल को गस्त पर रवाना किया गया था.
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर में सुरक्षाबलों का एक दल जब अवापल्ली-बासागुड़ा मार्ग पर दुर्गा मंदिर के पास से गुजर रहा था. तब उन्हें सड़क के नीचे शक्तिशाली बारूदी सुरंग होने की जानकारी मिली. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि माओवादियों ने सड़क के किनारे से आठ-आठ फुट लंबी-चौड़ी व पांच फुट गहरी सुरंग फॉक्स होल बनाकर सड़क के मध्य में प्लास्टिक के बैग में 25-25 किलोग्राम के दो विस्फोटक पदार्थ रखे थे. उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ व बम निरोधी दस्ता ने विस्फोटक पदार्थ को निष्क्रिय कर दिया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि माओवादियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए बारूदी सुरंग बिछाई थी.

लेकिन सुरक्षाबलों की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर में माओवादियों ने अप्रैल माह में इसी तरह फॉक्स होल की मदद से बिछाए गए बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया था जिससे 10 पुलिसकर्मियों और वाहन चालक की मौत हो गई थी.
