मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि पिछले 55-60 सालों में कांग्रेस का कुशासन रहा़ पंचायत से पार्लियामेंट तक एक ही पार्टी का शासन रहा. 1971 से गरीबी हटाओ का नारा दे रहे है़ं आज भी गरीबों को न्याय देने की बात कर रहे है़ं वही नारा फिर दुहराया जा रहा है़ कांग्रेस को बताना चाहिए कि 50-60 वर्षों तक किन अमीरों को पाला-पोसा़ 1984 में देश में सिख दंगा हुआ़ कांग्रेस के शासनकाल में सिखों का कत्ल-ए-आम हुआ़ कांग्रेस के शासन में गुनहागारों को दंडित नहीं किया गया़
इनको बचाने का काम किया़ भाजपा की सरकार बनी, तो सिखों के साथ न्याय हुआ़ आज कांग्रेस को बताना चाहिए कि कौन-सा न्याय उसने सिखों के साथ किया़ मुख्यमंत्री पार्टी कार्यालय में पत्रकारों के साथ बात कर रहे थे़ उन्होंने कहा कि झारखंड में राज्य की जनता 14 में से 14 सीटें एनडीए की झोली में डालेगी़
साढ़े चार वर्षों में देश व राज्य में सकारात्मक माहौल बना है़ विकास के प्रति लोगों की भूख बढ़ी है़
नरेंद्र मोदी के शासनकाल में सुशासन, पारदर्शी सरकार और गरीबों की योजना लोगों तक पहुंच रही है़ देश व प्रदेश की जनता नरेंद्र मोदी के काम से खुश है़ 2014 में जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के उम्मीदवार बने, तो जात-पात व संप्रदायवाद से उपर उठ कर लोगों ने वोट किया़
देश में हताशा का जो माहौल बना हुआ था, दूर हुआ़ श्री दास ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नैतिक रूप से पतन व भ्रष्टाचार में डूबी है़ स्वार्थी लोगों का गठबंधन है़ इसमें ना तो कोई नेता है, ना ही कोई नीति है़ वहीं मोदी के नेतृत्व में भारत की पहचान बनी है, देश मजबूत हुआ है़ 110 करोड़ लोगों के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री ने चीन जैसे देश को मजबूर किया और आतंकवादी मौलाना मसूद अजहर को अंतराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करना पड़ा़
बदले की भावना से कार्रवाई करने के लिए जनादेश नहीं मिला : एक सवाल के जवाब पर कि हेमंत साेरेन व उनके परिवार ने सीएनटी-एसपीटी एक्ट का उल्लंघन किया है, तो सरकार कार्रवाई क्यों नहीं करती, मुख्यमंत्री ने कहा : बदले की भावना से काम करने के लिए जनादेश नहीं मिला है़ कानून के मुताबिक काम होगा़