लोयला स्कूल के मुख्य गेट के ऊपर जा रही हाईटेंशन तार और ट्रांसफॉर्मर दे रहा घटना को दावत
बच्चों के अभिभावकों ने निगम से की कहीं और शिफ्ट करने की मांग
जल्द नहीं बदले गई तो बड़ी बस दुर्घटना घट सकती है
जमशेदपुर। टेल्को स्थित लोयला स्कूल के मुख्य गेट के ऊपर जा रही हाईटेंशन तार और स्कूल के नजदीक लगाया गया ट्रांसफॉर्मर हादसे को दावत दे रहा है,
लेकिन झारखंड बिजली वितरण निगम के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है, यह स्थिति तब है, जब स्कूल प्रबंधन व अभिभावकों द्वारा कई बार निगम को लिखित में शिकायत दी गई है। एक बार फिर अभिभावकों ने इस संबंध में बिजली वितरण निगम के महाप्रबंधक को पत्र लिखा है और मांग की है कि हाईटेंशन तार और ट्रांसफॉर्मर बच्चों के लिए खतरा बने हुए हैं,
जल्द नहीं बदले गई तो बड़ी बस दुर्घटना घट सकती है
इसीलिए इसका जल्द समाधान किया जाए।
अभिभावकों द्वारा दी गई शिकायत में बताया गया है कि टेल्को, जमशेदपुर स्थित इस स्कूल में 1200 बच्चे अध्यनरत हैं। इस स्थिति में स्कूल के मुख्य गेट के ऊपर से जा रही हाईटेंशन तार और स्कूल के पास लगा ट्रांसफॉर्मर खतरे की घंटी की तरह है,
इसीलिए तत्काल इसका समाधान खोजते हुए इसकाे कहीं और शिफ्ट किया जाए।