बर्मामाइंस भाजपा मंडल ने चलाया जनसंपर्क अभियान, नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील : कुलवंत सिंह बंटी
जमशेदपुर : लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी बर्मामांइस मंडल के कार्य समिति सदस्य कुलवंत सिंह बंटी एवं रामबाबू तिवारी के नेतृत्व में मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क अभियान चलाया.
इसकी शरूआत इस्ट प्लांट बस्ती पंजाबी लाइन से की गयी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो को आशीर्वाद देने की अपील की.
वहीं भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगा गया और विद्युत वरण महतो को भारी बहुमत से जीताकर केंद्र में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की बात कही गयी. मौके पर भाजपा कार्य समति सदस्य कुलवंत सिंह बंटी,
राम बाबू तिवारी, राजेश सिंह पप्पू, दीपक झा, सूरज सिंह, सतबीर सिंह सोमू, सौरभ श्रीवास्तव, मिन्टू मिस्रा, मधु तांती, राम दुलारी,कर्पूरा सून्डी, शशि सिंह, रितेश झा, रविजेंन्ट सिहं, उपेन्द्र प्रसाद, संतोष कुमार, उज्ज्वल राय, उमेश लाल, बर्मा, धर्म नाग समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.