युवा पुस्तकालय हलुदबनी में बुक टॉक
जमशेदपुर।
युवा पुस्तकालय हलुदबनी में बुक टॉक का आयोजन किया गया ,जिसमें बच्चों की विभिन्न किताबों पर चर्चा की गई ।आरंभ में युवा के संस्थापक अरविंद तिवारी ने पढ़ने की रुचि जगाने के लिए बुक टॉक जैसी गतिविधियों को अनिवार्य बताया।रतन पाल ने ‘एक किताब पुचकू के लिए ‘पर बुक टॉक प्रस्तुत किया ।इसके बाद मध्य विद्यालय ,कांचा कुली के प्रधानाध्यापक पंकज अवस्थी अपर्णा बाजपेई, विजय सिंह ,रूपेश कुमार, सुजय भट्टाचार्य, बबलू मुंडा ने भी अपने विचार रखें। कार्यक्रम में शामिल कई बच्चों ने कविताएं और कहानियां सुनायी ।मालूम हो कि युवा की ओर से मकदुमपुर में संचालित पुस्तकालय हलुदबनी डुंगरी टोला में स्थानांतरित हो गया है ।पुस्तकालय के जरिए 300 की अधिक छात्र विभिन्न सरकारी नौकरी प्राप्त कर चुके हैं. बुक वर्म के सहयोग से पुस्तकालय को बेहतर बनाया जा रहा है।


