रांची : भाजपा प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि एक परिवार की पालकी ढोनेवाले कांग्रेसी, भाजपा की चिंता ना करे़ं अपनी चिंता करें. कांग्रेस नये मधु कोड़ा की तलाश में है. इसी तलाश में राहुल गांधी झारखंड आ रहे है़ं झारखंड में लूट की नयी गाथा लिखने की तैयारी हो रही है़
प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस जनता के लिए नहीं, बल्कि एक परिवार की सत्ता के लिए राजनीति करती है़ इसी को लेकर ठगबंधन हो रहा है़ झारखंड में महागठबंधन की पोल जनता के सामने खुल चुकी है़ जनता समझ चुकी है कि कांग्रेस के एजेंडे में देश और जनता कहीं नहीं है़ कांग्रेस विकास की नहीं, बल्कि परिवारवाद, तुष्टीकरण और घोटालों की राजनीति करती है़ श्री प्रभाकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है़ दुनिया में भारत का डंका बज रहा है़ देश की जनता नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है़