भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामीआज चाकुलिया प्रखंड के बेंद एवं जुगितोपा पंचायत के विभिन्न गाँवों का दौरा किया तथा पार्टी नेताओं के साथ मिस्ड काॅल के माध्यम से तथा फार्म भरकर नए लोगों को भाजपा का सदस्य बनाया । डाॅ गोस्वामी से पार्टी का सदस्य बनने वालों में प्रमुख रूप से चुनाराम महतो, निशित महान्ती, जहरलाल गोप, गोपाल सरदार, सचिन्द्रनाथ पाल, सत्यजीत भट्टाचार्य, स्वरूप साव, चंचल मंडल शामिल हैं ।रतन गोप,हरिपद मंडल, शशधर दंडपाट,शिवसत्य मान्डी,धीरू घोष शामिल थे । प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष शम्भुनाथ मल्लिक तथा भाजपा नेता राजीव महापात्रा , तपन नायक ,ठाकुर दास महतो ने आज चालुनियां, जोडाम तथा बिरदोह गाँव में सदस्यता अभियान चलाया जबकि मंडल अध्यक्ष शतदल महतो , भाजपा नेता सुधीर महतो एवं शिशिर राणा ने कुचियाशोली तथा सिमदी पंचायत में सदस्यता अभियान चलाया । डाॅ गोस्वामी ने नए सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा इस क्षेत्र की जन आकांक्षाओं को पूरा करेगी ।भाजपा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में युवाओं के सपने का खुशहाल भारत बनाएगी । नए लोगों को भाजपा से जोड़ने का अभियान 7 अगस्त तक चलेगा ।डाॅ गोस्वामी ने कहा कि भाजपा के सदस्य बनने हेतु लोगों विशेषकर युवाओं में काफी उत्साह है । उन्होंने कहा कि कि हम मजबूत संगठन बनाने में कामयाब होंगे ।
डाॅ दिनेशानंद गोस्वामीआज चाकुलिया प्रखंड के बेंद एवं जुगितोपा पंचायत के विभिन्न गाँवों का दौरा किया
previous post