बिरसानगर थानेदार के नेतृत्व में अवैध शराब के अड्डों पर पुलिस का छापा ,शराब की कई भठ्ठियां ध्वस्त
भारी मात्रा में चुलाई शराब और जावा महुआ बरामद
पुलिस ने शराब बनाने के उपकरण भी जप्त किये शराब बनाने वाले पुलिस के आने की भनक पर भागे
बिरसानगर थानेदार राजेश कुमार झा के नेतृत्व में सोमवार को पुलिस की एक टीम ने अवैध शराब के कारोबारियों के अड्डों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध देशी शराब और जावा महुआ जब्त किया है . बिरसा नगर पुलिस ने उत्पाद विभाग के साथ मिलकर अवैध शराब बनाने के उपकरण जप्त किये और 3 शराब की भठ्ठीओं को ध्वस्त कर दिया. हालांकि पुलिस के पहुंचने की भनक मिलते ही शराब बनाने वाले मौके से भाग गए . वही उलीडीह पुलिस ने भी आबकारी पुलिस के साथ मिलकर कई अवैध शराब निर्माण किए जाने वाली भाटियों पर छापेमारी की और उसे ध्वस्त किया. भारी मात्रा में अवैध शराब भी जब्त किए गए हैं. इधर बिरसानगर थाना प्रभारी राजेश कुमार झा के बिरसा नगर थाना में योगदान देने के बाद से जमीन माफियाओं और अवैध शराब माफियाओं मैं हड़कंप है . थाना प्रभारी ने उनकी नकेल कसी है. कईयों को उन्होंने गिरफ्तार कर जेल भिजवाया और अवैध कारोबार को लगभग बंद करवा दिया है . सोमवार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी राजेश कुमार झा ने आबकारी विभाग के साथ संयुक्त रूप से बिरसानगर के दुखुडीह और हुरलूंग बस्ती में छापेमारी की और दस हजार किलोग्राम जावा महुआ , एक दर्जन बड़े ड्रम, करीब डेढ़ सौ लीटर अवैध चूलाई देशी महुआ शराब और शराब बनाने के उपकरण जप्त किए . हालांकि जावा महुआ और अवैध शराब पुलिस ने मौके पर ही नष्ट कर दिया , जबकि अन्य सामान अल्युमिनियम की डेगची, प्लास्टिक के पाइप ड्रम और अन्य उपकरण जप्त कर लिया गया. इस संबंध में दो अलग-अलग मामले भी दर्ज कर लिए गए हैं.