अजय शास्त्री/बेगुसराय 11 सितंबर 20
बेगूसराय में स्वतंत्रता सेनानी के पोते की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हनुमानगढ़ी की है। युवक की शिनाख्त मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा डीह निवासी भूतपूर्व सैनिक सत्यनारायण सिंह के पोते और स्व अशोक सिंह के 24 वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार के रूप में की गई है। घटना के सम्बन्ध में परिजनों ने बताया कि अविनाश निजी स्कूल में पढ़ाते थे और विगत 3 महीने पूर्व उनकी शादी हुई थी। कल 6 दिन पर ससुराल मधुरापुर से घर लौट रहे थे। लेकिन घर नही पहुँच और आज युवक का शव हनुमानगढ़ी के पोखर से पुलिस ने बरामद कियाहै।घटनास्थल पर से उनकी बाइक,पर्स,लैपटॉप आदि भी बरामद किया गया है।जिससे छिनतई की घटना से इनकार किया जा रहा है। फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं परिजनों ने यह भी कहा कि युवक की हत्या कर शव को हनुमानगढ़ी के पास फेंक दिया। फिलहाल मुफस्सिल थाने के पुलिस सारे बिंदुओं पर जांच कर रही है। वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।