जमशेदपुर में शांतिपूर्ण माहौल में बकरीद मनाई गई
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर शनिवार को जमशेदपुर एवं आसपास के क्षेत्र में ईद- उल- अजहा यानी बकरीद का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाई जा रही है. सुबह से ही सभी प्रमुख मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी. जमशेदपुर में ईदगाह मैदान, साकची मस्जिद, मानगो, कदमा, जुगसलाई, बर्मामाइंस, मखदुमपुर, कीताडीह, कपाली सहित अन्य इलाकों में स्थित प्रमुख मस्जिदों में हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग एकत्रित हुए और शांतिपूर्ण ढंग से ईद- उल- अजहा की नमाज अदा की. नमाज के बाद लोगों ने एक- दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी और फिर हज़रत इब्राहीम की याद में कुर्बानी की रस्म निभाई. वहीं सभी मस्जिदों और ईदगाहों में पुलिस- प्रशासन सतर्क रही. हर चौक- चौराहे और संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती रही. कुल मिलाकर बकरीद का पर्व शहर में शांति और सौहार्द पूर्ण माहौल में मनाया जा रहा है. लोग एकदूसरे से गले लगकर गंगा- जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करते देखे गए.


