नावकोठी,बेगूसराय:नावकोठी प्रखंड के पहसारा पश्चिम के वार्ड नंबर 14 में शनिवार को अभाविप नगर मंत्री कन्हैया झा के द्वारा मतदाताओं बीच एक जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें युवाओं से राष्ट्रहित के मुद्दों पर अधिक से अधिक मतदान करने का आग्रह किया गया कन्हैया झा ने कहा कि मतदान करना हम युवाओं का अधिकार हैं।लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान जरूरी है।मौके पर मोहित,शिवम,राहुल,राजा,गोलू, अंकित आदि उपस्थित थे।