भारत के मन की बात के तहत अर्जुन मुंडा से उद्यमियों ने किया सीधा संवाद
● उद्यमियों ने कहा मोदी सरकार काम कर रही, उम्मीद भी इन्हीं से
● लघु उद्योगों के सशक्तिकरण, एनएच और एयरपोर्ट की समस्याओं पर भी उद्यमियों ने दिए सुझाव
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन द्वारा निर्देशित कार्यक्रम के सापेक्ष्य में बुधवार को साकची स्थित होटल कैनेलाईट में उद्यमियों ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा से सीधा संवाद किया। इस दौरान जमशेदपुर समेत आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया से जुड़े काफ़ी संख्या में व्यवसायी और उद्यमीयों ने शिरकत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर भाजपा के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार में किया तथा संचालन महामंत्री अनिल मोदी ने किया। आयोजन के उद्देश्य को सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, जमशेदपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स, जमशेदपुर ट्रासंपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन से जुड़े उद्यमियों ने सराहा। देर आये पर दुरुस्त आये का सलाह देते हुए उन्होंने भाजपा नेताओं से कहा कि ऐसे संवाद काफ़ी पहले होनी चाहिए थी। इस दौरान लोगों ने सरकार की सफ़ल नीतियों की सराहना भी किया और कुछ विषयों पर आकांक्षा अनुरूप कार्य ना होने पर निराशा भी ज़ाहिर किया। उद्यमियों ने स्पष्ट कहा कि चूँकि भाजपा ने अपनी प्रशंसा के साथ अपनी आलोचना सुनने की हिम्मत दिखाई है जो अभिनंदनीय है। मोदी सरकार में कई व्यवस्थाओं में सुधार हुआ है कुछ प्रगति में है और कई क्षेत्रों में अभी सुधार बाकी है। संवाद के दौरान सरकारी दफ़्तरों और विभागों में फ़ाइलें लटकने का विषय छाया रहा। उद्यमियों ने इसपर सरकार से सख़्त और जवाबदेह क़ानून बनाने की माँग की। उन्होंने बताया कि मोमेंटम झारखंड को विफल करने के लिए पूरी तरह से ब्यूरोक्रेसी हावी है। जवाबदेह क़ानून से ही इसपर अंकुश लगेगी। व्यापारियों ने कहा कि नोटबन्दी और जीएसटी से उन्हें आंशिक नुकसान हुआ लेकिन अब सबकुछ सामान्य है। व्यापारियों की आस्था भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार के प्रति सकारात्मक है। सरकार में सुधार करने की इच्छाशक्ति है। इस दौरान रोड और एयर कनेक्टिविटी पर भी तेज़ी लाने की माँग उठी। उद्यमियों ने कहा कि धालभूमगढ़ एयरपोर्ट का शिलान्यास बहुप्रतीक्षित एवं स्वागतयोग्य है, किंतु उसका निर्माण पूरा होने में लगभग दो वर्ष का समय लगेगा। व्यापार सुगमता को दृष्टिगत रखते हुए सरकार को सोनारी हवाईअड्डे से वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए। इसके साथ ही राँची एयरपोर्ट से अंतराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करवाने की भी माँगें उठी।
भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र के लिए भी कई सुझाव आये। टाटा मोटर्स की भाँति अन्य कंपनियों को निवेश के लिए प्रोत्साहित करने की माँग की गयी जिससे स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज की टाटा मोटर्स पर निर्भरता कम हो सके। व्यापारियों ने कहा कि मंदी के दौर में छोटे कारखानें और उद्योग बेहद प्रभावित होते हैं। बिजली की व्यवस्था दुरुस्त करने तथा टैरिफ कम करने के भी सुझाव सामने आयें। भारी वाहन चालकों के लाइसेंस की शुल्क और प्रक्रिया को सुलभ बनाने की माँग उठी। इसके अलावे व्यापारियों और उद्यमियों तथा उनके परिवारों की सुरक्षा के लिए सरकार के स्तर से सामूहिक बीमा योजना का प्रबंध करने के भी सुझाव सामने आये।
पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय घोषणा पत्र समिति के सदस्य अर्जुन मुंडा ने सभी के सुझावों को सूचीबद्ध किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुंडा ने कहा कि सरकार ढाँचा से ज्यादा साँचा पर फ़ोकस कर रही है। सरकार का फ़ोकस सीमित संसाधनों में गुणवत्तापूर्ण उत्पादन पर है। उन्होंने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि उनके सुझावों को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के समक्ष रखते हुए सरकार तक भी पहुँचाई जाएगी। उन्होंने व्यापारियों से मिले फ़ीडबैक का स्वागत करते हुए कहा कि निश्चित ही इन सुझावों को पार्टी के चुनावी संकल्प पत्र में सम्मिलित कराया जाएगा। संवाद कार्यक्रम को जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने बताया कि एनएच 33 और एयरपोर्ट सरकार की प्राथमिकताओं में है। सरकार के स्तर से इस संदर्भ में युद्धस्तरीय प्रयासें की जा रही है। कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से अशोक भालोटिया अध्यक्ष सिंहभूम चैम्बर, हंसराज जैन प्रदेश महामंत्री लघु उद्द्योग भारती, प्रभाकर सिंह, सुरेश संथालिया, रूपेश कटियार, अखिलेश दुबे, श्रवण देबुका, कृष्णा भालोटिया, राजेन्द्र झुनझुन वाला, महेश सोंथालिया, मोहनलाल अग्रवाल, काशीनाथ सिंह, नीरज सिंह, मुन्ना अग्रवाल, शिवशंकर सिंह, सोनू बिंद्रा, दिनेश विग, संजय शर्मा, भोलानाथ चौधरी, कमल अग्रवाल, उमेश कुमार साह, निर्मल काबरा, सरोज कांत झा, समीर सिंह, ज्ञानचंद जायसवाल, अजय मुरारका, गगन अग्रवाल, महेश सिंह, बिमल अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, नितेश धुत, अजय भालोटिया, उपेंद्र चतरथ, दिनेश अग्रवाल, मुरलीधर केडिया समेत अन्य मौजूद थे।
विश्वासभाज
(अंकित आनंद)
जिला प्रवक्त