आनंद राव ने करीब 150 ग्राहकों से डेढ़ करोड़ रुपये से भी ज्यादा की वसूली:एम तमिल वनन

आवासन अपार्टमेंट एक बार फिर सुर्खियों में घोटाला लगभग 20 करोड़ तक पहुंच सकती

आइआइएफएल सिक्योरिटी लिमिटेड कंपनी के नाम पर ग्राहकों से डेढ़ करोड़ की वसूली करने वाले बिरसानगर आवासन अपार्टमेंट के आनंद राव को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. ज्ञात हो कि आवासन अपार्टमेंट पूर्व से ही हमेशा से विवादों में रहा है आवासन अपार्टमेंट का इतिहास रहा है कि कई का अपराधिक घटनाएं इस अपार्टमेंट में पूर्व में हो चुकी है आनंद की गिरफ्तारी बिरसानगर थाने में दर्ज मामले में की गयी है. इसके पहले से ही उसके खिलाफ साकची, गोविंदपुर और बिष्टुपुर थाने में चार मामले दर्ज हैं. इसका खुलासा एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने सोमवार को पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में किया.एसएसपी डॉ. एम तमिला वाणन का कहना है कि आनंद राव ने करीब 150 ग्राहकों से डेढ़ करोड़ रुपये से भी ज्यादा की वसूली आइआइएफएल सिक्योरिटी लिमिटेड के नाम पर की है. कंपनी को आनंद ने 2017 में ज्वाइन किया था.

इसके पहले भी उसने इसी तरह की दो कंपनियों में काम किया था. वहां से भी शिकायतें मिलने पर उसे कंपनी से हटा दिया गया था.आनंद राव के बारे में एसएसपी का कहना है कि उसकी गिरफ्तारी रांची के नामकुम से की गयी है. रांची में वह पहले तो अपने साला के घर पर गया था. उसके बाद वह अपने साढ़ू के घर पर रह रहा था. पुलिस ने लोकेशन के माध्यम से साढ़ू के घर से ही उसे दबोचा दूसरी तरफ विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगर पूरे मामले की तहकीकात की जाएगी तो यह घपला घोटाला लगभग 20 करोड़ तक पहुंच सकती है पुलिस पूरे मामले पर नजर रख रही है क्षेत्र की जनता और भुक्तभोगी इसे बिरसानगर पुलिस की बड़ी सफलता मान रहे है