चाकुलिया में हाथी ने वृद्धा को पटक कर मार डाला
*विधायक समीर मोहन्ति ने शोक जताया
*वन विभाग से दस हज़ार दिलवाया
*मुआवजा की शेष राशि जल्द दिलाने का भरोसा दिया
चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत भातकुंडा पंचायत के जियाबांधी गांव के 70 वर्षीय रतनी सबर को हाथियों के झुंड आकर पटक पटक कर मार डाला। रतनी सबर सुबह उठकर शोच करने करने के लिए घर से निकली थी घटनास्थल स्थल पर ग्रामीणों ने भीर लग गयी। सूचना पाकर प्रभारी वनपाल कल्याण महतो और वनरक्षी मुकेश गराई ने लाश को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आएl l
सूचना पाकर स्थानीय विधायक समीर कुमार मोहंती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और साथ में पुलिस भी पहुंचे, मृतक की आश्रित को बसंती सबर को विधायक समीर महंती के हाथों वन विभाग द्वारा मुआवजा के रूप में तत्काल 100000 की राशि प्रदान की गई, जानकारी के मुताबिक रतनी सबर चाकुलिया नगर पंचायत के नामोंपारा के रहने वाली थी। पति के देहांत के बाद वह चियाबंधी में अपनी बहन की बेटी बसंती सबर के घर में रहते थे।
मौके पर गोपन परिहारी,राम बास्के,मोहन सोरेन,मनोरंजन महतो,शंभू मल्लिक,गौतम दास,धरित्रि महतो,अजीत गोप, जगन्नाथ महतो,चांद महतो,चंदन महतो, आदि उपस्थित थे।